इशांत शर्मा ने भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी की है

NZ vs IND, पहला टेस्ट -  भारतीय टीम 165 रन बनाकर ऑल आउट, दूसरे दिन न्यूजीलैंड को मिली पहली पारी में बढ़त

वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे दिन भारत की पहली पारी 165 रनों पर ही सिमट गई और जवाब में स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने 216/5 का स्कोर बना लिया था और उनके पास फिलहाल 51 रनों की बढ़त हो गई है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 89 रनों की शानदार पारी खेली।

पहले दिन के स्कोर 122/5 से आगे खेलते हुए भारतीय टीम 68.1 ओवर में 165 रन बनाकर ढेर हो गई। अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाये, वहीं अंत में मोहम्मद शमी ने 21 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जेमिसन और टिम साउदी ने चार-चार और ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया।

Ad

यह भी पढ़ें - भारतीय टीम की खराब शुरुआत, बारिश के कारण पहले दिन का खेल जल्दी समाप्त

जवाब में लंच तक मेजबान टीम बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिए थे। लंच के बाद इशांत शर्मा ने टॉम लैथम (11) को 26 के स्कोर पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। केन विलियमसन ने टॉम ब्लंडेल (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े, लेकिन 73 के स्कोर पर इशांत ने ब्लंडेल को भी चलता किया। इसके विलियमसन ने रॉस टेलर के साथ मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया और चाय के समय स्कोर 116/2 था।

विलियमसन ने अपना 32वां टेस्ट अर्धशतक लगाया और टेलर (44) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े, लेकिन तीसरे सत्र में भारतीय टीम ने वापसी की और 41 रनों के अंदर न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिर गए। 166 के स्कोर पर टेलर के आउट होने के बाद विलियमसन भी अपना शतक नहीं पूरा कर सके और 185 के स्कोर पर आउट हुए। हेनरी निकोल्स भी 17 रन बनाकर 207 के स्कोर पर आउट हुए और न्यूजीलैंड को पांचवां झटका लगा। खराब रोशनी के कारण 71.1 ओवर के बाद खेल को रोक दिया गया और स्टंप्स के समय बीजे वॉटलिंग 14 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम 4 रन बनाकर नाबाद थे।

Ad

भारत की तरफ से अभी तक इशांत शर्मा ने तीन और मोहम्मद शमी एवं रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया है। तीसरे दिन भारतीय टीम मेजबानों को जल्द से जल्द ऑल आउट करना चाहेगी।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

Ad

भारत - 165 (अजिंक्य रहाणे 46, काइल जेमिसन 4/39, टिम साउदी 4/49)

न्यूजीलैंड - 216/5 (केन विलियमसन 89, इशांत शर्मा 3/31)

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda