वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन बारिश के कारण सिर्फ 55 ओवर का ही खेल हो पाया। पहले दिन चाय के बाद एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका और स्टंप्स के समय भारतीय टीम का स्कोर 122/5 था। अजिंक्य रहाणे 38 और ऋषभ पंत 10 रन बनाकर नाबाद थे।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और काइल जेमिसन ने अपना डेब्यू किया एवं न्यूजीलैंड के 279वें टेस्ट खिलाड़ी बने। भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा की जगह रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया, वहीं हनुमा विहारी को भी अंतिम एकादश में जगह मिली। जडेजा के अलावा उमेश यादव, ऋद्धिमान साहा, नवदीप सैनी और शुभमन गिल को भी टीम में जगह नहीं मिली।
यह भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट के प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 40 के स्कोर तक ही तीन विकेट गिर गए थे। 1 के स्कोर पर पृथ्वी शॉ (16), 35 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा (11) और 40 के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली (2) पवेलियन लौट गए। मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे ने लंच तक टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया और पहले सत्र के बाद स्कोर 28 ओवर में 79/3 था।
हालाँकि लंच के बाद 88 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल (34) और 101 के स्कोर पर हनुमा विहारी (7) के आउट होने से भारत को बड़ा झटका लगा। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत ने चाय तक टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया, लेकिन दूसरे सत्र में भारतीय टीम 27 ओवरों में सिर्फ 43 रन ही बना सकी। चाय के बाद बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका।
न्यूजीलैंड की तरफ से अभी तक काइल जेमिसन ने तीन और ट्रेंट बोल्ट एवं टिम साउदी ने एक-एक विकेट लिया है। अब देखना है कि क्या कल भारतीय टीम 200 का आंकड़ा पार कर पारी है या नहीं।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत - 122/5 (अजिंक्य रहाणे 38*, मयंक अग्रवाल 34, काइल जेमिसन 3/38)