भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है और यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी। भारतीय टीम अंक तालिका में फ़िलहाल 360 अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 60 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक 57 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 21 और न्यूजीलैंड ने 10 मैचों में जीत दर्ज़ की है, वहीं 26 मैच ड्रॉ हुए हैं। इन 57 में से 23 मैच न्यूजीलैंड में खेले गए हैं जिसमें भारत ने 5 और न्यूजीलैंड ने 8 मैच जीते हैं, वहीं 10 मैच ड्रॉ हुए हैं। दोनों टीमों के बीच आखिरी सीरीज 2016 में भारत में खेली गई थी और भारतीय टीम ने 3-0 से कीवी टीम का वाइटवॉश किया था, वहीं भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में आखिरी टेस्ट सीरीज 2014 में खेली थी, जहाँ उन्हें 1-0 से सीरीज गंवानी पड़ी थी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 19 से 24 नवंबर (1955) तक हैदराबाद में खेला गया था और वह मुकाबला ड्रॉ हुआ था। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट 2016 में 8 से 11 अक्टूबर तक इंदौर में खेला गया था, जिसमें भारत ने 321 रनों से एकतरफ़ा जीत हासिल की थी।
अब आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए टेस्ट मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:
# पारी में सबसे बड़ा स्कोर
भारत - 583/7 (अहमदाबाद, 1999)
न्यूजीलैंड - 680/8 (वेलिंग्टन, 2014)
# पारी में सबसे कम स्कोर
भारत - 81 (वेलिंग्टन, 1976)
न्यूजीलैंड - 94 (हैमिल्टन, 2002)
# सबसे बड़ी जीत
भारत
पारी एवं 198 रन (नागपुर, 2010)
321 रन (इंदौर, 2016)
10 विकेट (हैदराबाद, 1988 एवं हैमिल्टन, 2009)
न्यूजीलैंड
पारी एवं 33 रन (वेलिंग्टन, 1976)
167 रन (नागपुर, 1969)
10 विकेट (क्राइस्टचर्च 1990 एवं वेलिंग्टन, 2002)
# सबसे छोटी जीत
भारत
60 रन (मुंबई,1969)
5 विकेट (ड्यूनेडिन, 1967 एवं बैंगलोर, 2012)
न्यूजीलैंड
40 रन (ऑकलैंड, 2014)
4 विकेट (वेलिंग्टन, 1998 एवं हैमिल्टन, 2002)