• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • न्यूजीलैंड की महिला टीम ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के सबसे बड़े स्कोर का विश्व रिकॉर्ड बनाया था
न्यूजीलैंड - 491/4

न्यूजीलैंड की महिला टीम ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के सबसे बड़े स्कोर का विश्व रिकॉर्ड बनाया था

न्यूजीलैंड की महिला टीम ने 8 जून 2018 को डब्लिन में खेले गए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में आयरलैंड के खिलाफ विश्व रिकॉर्ड बनाया था। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 491/4 का विशाल स्कोर बनाया था, जो किसी भी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भी रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ही नाम था, जब 1997 में उन्होंने क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान के खिलाफ 455/5 का स्कोर बनाया था। पुरुष क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड (481/6 vs ऑस्ट्रेलिया, 2018) के नाम है।

महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अभी तक सिर्फ पांच 400 का आंकड़ा पार हुआ है। न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ उस सीरीज के लगातार तीन मैच में तीन बार 400 का आंकड़ा पार किया था । न्यूजीलैंड (4 बार) के अलावा सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने एक बार 400 का आंकड़ा पार किया था।

Ad

डब्लिन के उस मैच में न्यूजीलैंड ने कप्तान सूजी बेट्स के 151 (94 गेंद, 10वां शतक), मैडी ग्रीन के 121 ( 77 गेंद), एमेलिया केर के 81* (45 गेंद) और पहला मैच खेल रही जेस वॉटकिन के 62 (59 गेंद) रनों की बदौलत 50 ओवर में 491 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था। पहले विकेट के लिए बेट्स और वॉटकिन ने 172 एवं दूसरे विकेट के लिए बेट्स और ग्रीन ने 116 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई थी। आयरलैंड की तरफ से अपना डेब्यू करने वाली कारा मरे ने अपने 10 ओवर में 119 रन देकर दो विकेट लिए और यह एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने का विश्व रिकॉर्ड भी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान की शैज़ा खान (vs ऑस्ट्रेलिया, 1997) के नाम था, जिन्होंने अपने 10 ओवर में 111 रन देकर एक विकेट लिया था।

यह भी पढ़ें - भारतीय गेंदबाज के नाम लिस्ट ए में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का विश्व रिकॉर्ड

इसके अलावा उस मैच में आयरलैंड की लुईस लिटिल ने 10 ओवर में 93 और लारा मारीट्ज़ एवं गेबी लेविस ने 10-10 ओवरों में 92-92 रन दिए और महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन देने के मामले में ये तीनों चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं। लिस्ट में तीसरे स्थान पर भी आयरलैंड की कारा मरे हैं, जिन्होंने 10 जून 2018 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 ओवर में 96 रन दिए थे।

रिकॉर्ड स्कोर के जवाब में आयरलैंड की टीम 35.3 ओवर में सिर्फ 144 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और न्यूजीलैंड ने 346 रनों के विशाल अंतर से मुकाबला जीत लिया था। यह महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में रनों के मामले में चौथी सबसे बड़ी जीत थी और इस मामले में भी रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड (408 रन vs पाकिस्तान, 1997) के नाम ही है।

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda