• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • SA vs ENG, चौथा टेस्ट: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 466 रनों का लक्ष्य रखा
जो रूट अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान

SA vs ENG, चौथा टेस्ट: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 466 रनों का लक्ष्य रखा

जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 466 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। खेल के तीसरे दिन इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 248 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह पहली पारी की बढ़त के आधार पर उन्होंने मेजबान टीम के सामने 466 रनों का लक्ष्य रखा है, जबकि खेल में अभी 2 दिन और बाकी हैं।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी सिर्फ 183 रन पर सिमट गई। 88 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने पारी को संभाला और 76 रनों की शानदार पारी खेली। निचले क्रम में ड्वेन प्रिटोरियस ने 37 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा और इसी वजह से प्रोटियाज टीम सिर्फ 183 रन ही बना पाई। मार्क वुड ने 5 विकेट लिए और इंग्लैंड को 117 रनों की शानदार बढ़त हासिल हुई।

Ad

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। हालांकि कप्तान जो रूट ने 58, डोमिनिक सिब्ली ने 44, बेन स्टोक्स ने 28 और सैम करन ने 35 रनों की पारी खेल टीम को 248 के स्कोर तक पहुंचा दिया। मेजबान टीम की तरफ से ब्यूरेन हेंड्रिक्स ने 5 विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड पहली पारी: 400 एवं दूसरी पारी 248

दक्षिण अफ्रीका पहली पारी: 183

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda