• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • SA v PAK: पाकिस्तान ने तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 27 रन से हराया, 2-1 से सीरीज प्रोटियाज टीम के नाम

SA v PAK: पाकिस्तान ने तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 27 रन से हराया, 2-1 से सीरीज प्रोटियाज टीम के नाम

पाकिस्तान ने सेंचूरियन में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 27 रन से हरा दिया। हालांकि इसके बावजूद 2-1 से सीरीज दक्षिण अफ्रीका के नाम रही। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 9 विकेट पर 141 रन ही बना पाई। शादाब खान को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (22 रन*, 8 गेंद एवं 2 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। जबकि डेविड मिलर को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डेविड मिलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में ही 24 के स्कोर पर बाबर आजम के रूप में उन्हें पहला झटका लग गया। हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने 11 गेंद पर 23 रनों की धुंआधार पारी खेली। इसके बाद 47 के स्कोर पर फखर जमान 17 रन बनाकर आउट हुए। मध्यक्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 26 और कप्तान शोएब मलिक 18 रन ही बना सके। 13वें ओवर में टीम का स्कोर 94/5 हो गया लेकिन निचले क्रम में इमाद वसीम (19 रन, 13 गेंद, 3 चौके) और शादाब खान (22 रन*, 8 गेंद, 3 छक्के) ने उपयोगी पारियां खेल पाकिस्तान को बेहतरीन स्कोर तक पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ब्यूरेन हेंन्ड्रिक्स ने 14 रन देकर 4 विकेट लिए।

Ad

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और 30 रन के स्कोर तक टीम के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। 13वें ओवर में 80 रन तक दक्षिण अफ्रीका के 6 बल्लेबाज आउट हो चुके थे और यहां से 100 रन पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था। हालांकि रेसी वान डेर डसेन ने 35 गेंद पर 41 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। डेविड मिलर 13 और हेनरिक क्लासेन सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। निचले क्रम में क्रिस मॉरिस ने 29 गेंद पर 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक ले जाने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेटों के पतन की वजह मेजबानों को हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर

पाकिस्तान: 168/9

Ad

दक्षिण अफ्रीका:141/9

Get Cricket News In Hindi Here

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda