• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • SA vs SL, पहला टेस्ट: 304 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में श्रीलंका का स्कोर 83/3

SA vs SL, पहला टेस्ट: 304 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में श्रीलंका का स्कोर 83/3

डरबन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। प्रोटियाज टीम ने दूसरी पारी में 259 रन बनाए। पहली पारी में 44 रनों की बढ़त के आधार पर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका के सामने 304 रनों का लक्ष्य रखा। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 83 रनों के स्कोर पर अपने 3 विकेट गवा दिए हैं। ओशादा फर्नांडो 28 और कुसल परेरा 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इससे पहले कल के स्कोर 126/4 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने सधी हुई शुरुआत की। पांचवे विकेट के लिए फाफ डू प्लेसी और क्विंटन डी कॉक ने 96 रनों की साझेदारी की। 151 रनों के स्कोर पर डी कॉक आउट हो गये। उन्होंने 55 रनों की पारी खेली और अपना 16वां अर्धशतक पूरा किया। कप्तान डू प्लेसी ने भी 90 रनों की शानदार पारी खेली। निचले क्रम के बल्लेबाज निरन्तर आउट होते चले गए और दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 259 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए लसिथ एंबुलदेनिया ने 5 जबकि विश्वा फर्नान्डो ने 4 विकेट लिए।

Ad

304 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने पहले घन्टे सम्भलकर बल्लेबाजी की। हालांकि पारी के 16वें ओवर की आखरी गेंद पर, 42 के स्कोर पर लाहिरू थिरिमाने 21 रन बनाकर रबाडा के शिकार बने। अगले ही ओवर में उनके जोड़ीदार दिमुथ करुणारत्ने भी 20 रन बनाकर फिलेंडर के द्वारा आउट हुए। श्रीलंका ने अपने दोनों विकेट 42 रनों के स्कोर पर ही खोए। टीम के स्कोर में 10 रन ही जुड़े थे कि कुसल मेंडिस शून्य के निजी स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद खराब रोशनी के कारण मैच को समय से पहले खत्म कर दिया। मेहमान टीम को मैच जीतने के लिए अभी 221 रनों की जरूरत है,वहीं दूसरी ओर प्रोटियाज टीम को मैच अपने नाम करने के लिए 7 विकेटों की आवश्यकता है।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

दक्षिण अफ्रीका: 235 एवं 259 ( फाफ डू प्लेसी 90, लसिथ एंबुलदेनिया 66/5)

Ad

श्रीलंका:191 एवं 83/3* ( ओशादा फर्नान्डो 28*, ओलिवियर 3/1 )

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda