तमिलनाडु ने भी किया है सुपर लीग के लिए क्वालीफाई

Syed Mushtaq Ali Trophy: सुपर लीग और नॉक आउट मुकाबलों का पूरा शेड्यूल, कई दिग्गज खिलाड़ी हैं शामिल 

भारत की सबसे बड़ी घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का लीग स्टेज समाप्त हो चुका हैं। सभी पांच ग्रुप में से टॉप की दो-दो टीमों ने सुपर लीग स्टेज के लिए क्वालीफाई किया है, जोकि 21 नवंबर से 27 नवंबर तक मुकाबलें खेलेंगे। इसके बाद 29 नवंबर को सेमीफाइनल और 1 दिसंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल होगा।

यह भी पढ़ें: 3 कारण क्यों भारतीय टीम 2020 टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकती हैं

Ad

ग्रुप ए से बडौदा और कर्नाटक, ग्रुप बी से तमिलनाडु और राजस्थान, ग्रुप सी से महाराष्ट्र और पंजाब, ग्रुप डी से मुंबई और हरियाणा और ग्रुप ई से दिल्ली और झारखंड ने क्वालीफाई किया है। सुपर लीग स्टेज में कई बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे, जिसमें शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। सुपर लीग, सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले सूरत में खेले जाएंगे।

आइए नजर डालते हैं सुपर लीग और नॉक आउट मुकाबलों के शेड्यूल पर:

21 नवंबर:

Ad

सी1 vs ई1

सी2 vs ई2

Ad

ए1 vs बी2

ए2 vs बी1

22 नवंबर:

बी1 vs डी1

Ad

बी2 vs डी2

ए2 vs ई2

ए1 vs ई1

24 नवंबर:

ए2 vs सी2

ए1 vs सी1

डी1 vs ई2

डी2 vs ई1

25 नवंबर :

ए1 vs डी2

ए2 vs डी1

बी1 vs सी2

बी2 vs सी1

27 नवंबर:

बी2 vs ई1

बी1 vs ई2

सी1 vs डी2

सी2 vs डी1

29 नवंबर:

पहला सेमीफाइनल

दूसरा सेमीफाइनल

1 दिसंबर

फाइनल

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda