• Sports News
  • Hindi Kabaddi News
  • Pro Kabaddi 2023-24
  • प्रो कबड्डी 2019: पटना पाइरेट्स की शुरुआती मैचों के लिए संभावित प्लेइंग सेवेन
पटना पाइरेट्स

प्रो कबड्डी 2019: पटना पाइरेट्स की शुरुआती मैचों के लिए संभावित प्लेइंग सेवेन

प्रो कबड्डी लीग का सातवां सीजन अगले महीने से शुरु होने वाला है। लीग इतिहास में पटना पाइरेट्स सबसे सफल टीम रही है और उन्होंने तीसरे, चौथे और पांचवें सीजन में लगातार तीन बार खिताब जीता था। हालांकि, पिछला सीजन पटना के लिए निराशाजनक रहा था और वे प्लेऑफ में जगह नहीं बना सके थे।

इस सीजन के लिए पटना ने कमर कस ली है और एक बार फिर उनके लिए शुरुआती मैचों में परदीप नरवाल मेन रेडर के रूप में खेलेंगे। इस बार परदीप का साथ देने के लिए टीम में जैंग कुन ली भी मौजूद होंगे। परदीप और जैंग कुन ली दोनों ही राइट रेडर हैं तो जैंग को राइट इन के तौर पर उतारा जा सकता है। इरानी रेडर मोहम्मद मगसूदलु को लेफ्ट इन के तौर पर उतारा जा सकता है।

Ad

लेफ्ट कॉर्नर के लिए टीम में सुरेंदर नाडा के अलावा जयदीप भी मौजूद हैं, लेकिन इस पोजीशन पर सुरेंदर का लगभग तय है। राइट कॉर्नर पिछले सीजन पटना के लिए चिंता का विषय रहा था, लेकिन इस सीजन हादी ओस्तोरक इस पोजीशन की जिम्मेदारी संभालेंगे।

यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी 2019: गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स की शुरुआती मैचों के लिए संभावित प्लेइंग सेवेन

जवाहर डागर टीम के काफी शानदार डिफेंडर हैं तो उन्हें लेफ्ट कवर के तौर पर उतारा जाएगा तो वहीं लेफ्ट कवर के तौर पर नीरज कुमार को मैट पर भेजा जा सकता है। इस सीजन पटना ने यदि अपना डिफेंस सुधार लिया तो उनके प्रदर्शन में बढ़िया सुधार देखने को मिल सकता है क्योंकि पिछले सीजन भी परदीप नरवाल ने रेडिंग के दम पर उन्हें काफी अंक दिलाए थे।

Ad

परदीप को छोड़ दें तो फिर जैंग कुन ली ही एकमात्र रेडर हैं जिनके पास लीग का थोड़ अनुभव है तो ऐसे में यदि परदीप फॉर्म में नहीं होंगे या फिर उन्हें चोट लगती है तो फिर पटना मुसीबत में पड़ सकती है।

पटना की संभावित प्लेइंग सेवेन: परदीप नरवाल, जैंग कुन ली, हादी ओस्तरोक, मोहम्मद मगसूदलू, जवाहर डागर, सुरेंदर नाडा और नीरज कुमार।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda