10 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने सिक्योरिटी गार्ड्स पर खतरनाक हमला करके गुस्सा निकाला, Roman Reigns समेत बड़े नाम शामिल
WWE Stars Attack Security Guards: WWE में कई बार दुश्मनी बहुत ज्यादा पर्सनल और खतरनाक हो जाती है। ऐसे में स्टार्स मैच का इंतजार नहीं करते हैं और उसी समय विरोधी को धराशाई करने की कोशिश करते हैं। अमूमन WWE मैनेजमेंट को यह चीज पसंद नहीं आती है और वो सिक्योरिटी को लेकर चीजों को शांत करने की कोशिश करते हैं लेकिन उनकी बुरी हालत हो जाती है। कुछ स्टार्स अपने लिए सिक्योरिटी लेकर आते हैं। इस आर्टिकल में हम 10 मौकों के बारे में बात करेंगे, जब सुपरस्टार्स ने सिक्योरिटी गार्ड्स पर खतरनाक हमला करके अपना गुस्सा निकाला।
10 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने सिक्योरिटी गार्ड्स पर हमला करके गुस्सा निकाला
10- WWE SmackDown के 14 फरवरी 2025 के एपिसोड में जेकब फाटू और टामा टोंगा बैकस्टेज सोलो सिकोआ को ढूंढ रहे थे। इसी बीच सिक्योरिटी ने उन्हें सोलो का पता बता दिया और फिर जेकब फाटू ने उस गार्ड पर हमला किया।
9- रोमन रेंस का TLC 2019 में बैरन कॉर्बिन से मैच देखने को मिला था। इस मैच के दौरान कॉर्बिन की सिक्योरिटी ने दखल दिया था, तभी रोमन ने सभी पर केंडो स्टिक से खतरनाक हमला किया।
8- WWE Raw के 26 फरवरी 2024 के शो में कोडी रोड्स मैच लड़ने के बाद रिंग में मौजूद थे। इसी बीच पॉल हेमन कुछ सिक्योरिटी को साथ लेकर आए। कोडी को तीन सिक्योरिटी ने घेर लिया। रोड्स ने इसके बाद तीनों गार्ड्स पर स्टील चेयर से तगड़ा हमला कर दिया और फिर ब्लडलाइन को धमकी दी।
7- Raw के 23 सितंबर 2024 के एपिसोड में ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक-दूसरे से भिड़ने के लिए बीच में आई सिक्योरिटी की हालत खराब कर दी।
6- रिया रिप्ली ने WWE Raw के 2 अक्टूबर 2023 के एपिसोड में सिक्योरिटी को अकेले दम पर धराशाई कर दिया।
5- 24 जुलाई 2017 को Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने तबाही मचाते हुए सिक्योरिटी और रोस्टर के सदस्यों की हालत बिगाड़ दी और फिर रोमन रेंस को पावरस्लैम दिया।
4- WWE Raw के 13 अगस्त 2018 के एपिसोड में एलेक्सा ब्लिस अपने लिए सिक्योरिटी गार्ड्स लेकर आई थीं। रोंडा राउजी ने अकेले ही सिक्योरिटी का बुरा हाल कर दिया।
3- कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस ने ब्लडलाइन के साथ स्टोरीलाइन के दौरान 28 जून 2024 को SmackDown में सिक्योरिटी की एक-एक करके हालत खराब की। उन्होंने अपने फिनिशर भी लगाए।
2- जॉन सीना और बतिस्ता के बीच 22 मार्च 2010 को Raw में सैगमेंट देखने को मिला था। उनके बीच तगड़ा ब्रॉल हुआ और सीना ने सिक्योरिटी को भी धराशाई कर दिया।
1- WWE SmackDown के 17 दिसंबर 2015 के एपिसोड में रोमन रेंस रिंग में मौजूद थे, तभी सिक्योरिटी ने शेमस के कहने पर रोमन को रिंग से बाहर करने का प्रयास किया। रोमन ने एक-एक करके सभी को चित कर दिया।
Quick Links
Ujjaval