WWE SmackDown Results (14 February 2025): WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) में नए ब्लडलाइन में दरार पड़ गई। इसके अलावा खूंखार रेसलर जेकब फाटू (Jacob Fatu) को करारी हार झेलनी पड़ी। साथ ही, Royal Rumble विजेता शार्लेट फ्लेयर ने WrestleMania को लेकर बड़ा ऐलान किया। इन सब चीजों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
SmackDown की शुरूआत में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का सैगमेंट
- कोडी रोड्स ने प्रोमो देते हुए जे उसो के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को WrestleMania प्रतिद्वंदी चुनने के बारे में बात की। इसके साथ कोडी ने इस चीज का जिक्र किया कि कौन सा सुपरस्टार Elimination Chamber मैच जीतकर ग्रैंडेस्ट स्टेज पर उनसे भिड़ने वाला है। रोड्स ने इस दौरान यह भी कहा कि सोलो सिकोआ Elimination Chamber मैच का हिस्सा नहीं होने वाले हैं। साथ ही, अमेरिकन नाईटमेयर ने दावा किया कि सोलो द्वारा पिछले हफ्ते उन्हें हिट किया गया समोअन स्पाइक उनके लिए नहीं था। जल्द ही, ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट में दखल हुआ और उन्होंने कोडी रोड्स को उनके दो बार का Elimination Chamber विजेता होने की बात याद दिलाई। इसके साथ ही ड्रू ने कई हफ्ते पहले उनपर कोडी द्वारा अटैक को भी मेंशन किया। इसके बाद जेकब फाटू आ गए और उन्होंने Elimination Chamber विजेता बनने के बाद WrestleMania में अपने परिवार में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप वापस लाने का दावा किया। ड्रू मैकइंटायर, जेकब के खिलाफ मैच टीज़ करने के बाद वहां से चले गए। जल्द ही, जेकब फाटू भी सोलो सिकोआ को एरीना में आते देखकर उनसे मिलने चले गए।
- जेकब फाटू ने बैकस्टेज क्रू मेंबर द्वारा सोलो सिकोआ की लोकेशन बताए जाने के बाद उसपर अटैक कर दिया।
- ट्रिश स्ट्रेटस ने खुलासा किया कि वो उनके होमटाउन टोरंटो में होने वाले Elimination Chamber इवेंट में मौजूद रहेंगी।
WWE SmackDown में चेल्सी ग्रीन vs नेओमी (विमेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच)
- नेओमी मुकाबले में चेल्सी ग्रीन के खिलाफ अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके उनपर दबदबा बनाने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। चेल्सी ने भी रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर को फाइट देने की कोशिश की। हालांकि, नेओमी ने मुकाबले में कंट्रोल बनाए रखा और अंत में ग्रीन को स्पिल्ट लेग्ड मूनसॉल्ट देकर पिन करते हुए Elimination Chamber के लिए क्वालीफाई किया।
विजेता: नेओमी
- सैमी ज़ेन ने वीडियो प्रोमो के जरिए बताया कि केविन ओवेंस ने उन्हें पैकेज पाइलड्राइवर देकर उनका करियर खत्म करने की कोशिश की। इस दौरान सैमी ने वापसी के बाद केविन ओवेंस से बदला लेने की भी बात कही।
WWE SmackDown में मोटर सिटी मशीन गन्स vs लोस गार्ज़ा
- मोटर सिटी मशीन गन्स का टैग टीम मैच में लोस गार्ज़ा से सामना हुआ। इस मुकाबले में MCMG ने लोस गार्ज़ा पर ज्यादातर समय दबदबा बनाए रखा और उन्हें खुद पर हावी होने नहीं दिया। इस मुकाबले के अंतिम पलों में MCMG के क्रिस सैबिन ने रिंगसाइड पर लोस गार्ज़ा पर डाइव लगा दी। जल्द ही, बेर्टो को रिंग में भेजा गया और मोटर सिटी मशीन गन्स ने उन्हें स्कल & बोन्स देते हुए मैच जीत लिया।
विजेता: मोटर सिटी मशीन गन्स
- जेकब फाटू ने बैकस्टेज सोलो सिकोआ से मुलाकात करके उनसे पूछा कि चल क्या रहा है। सोलो ने कहा कि रोमन रेंस के खिलाफ हार के बाद उन्हें ब्रेक की जरूरत थी और अब वो टेकओवर करने के लिए तैयार हैं। सिकोआ ने यह भी कहा कि वो जेकब को ब्लडलाइन में टाइटल वापस लाते हुए देखना चाहते हैं।
WWE SmackDown में यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा का सैगमेंट
- यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने प्रोमो देते हुए अपने लिए चैलेंजर की मांग की। जल्द ही, एलए नाइट उन्हें चुनौती देने आ गए। इसके बाद द मिज़ ने भी आकर यूएस टाइटल मैच की मांग कर दी। नाइट और मिज़ के बीच बहस और झड़प होता हुआ देखकर निक एल्डिस वहां आ गए। इसके बाद निक ने एलए और द मिज़ के बीच मैच बुक कर दिया।
WWE SmackDown में एलए नाइट vs द मिज़
- एलए नाइट और द मिज़ के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। इन दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल किया और दोनों ही हार मानने को तैयार नहीं थे। नाइट और मिज़ एक-दूसरे को रोलअप के जरिए भी पिन करने की नाकाम कोशिश करते हुए दिखाई दिए। अंत में, एलए नाइट को द मिज़ को BFT देने में कामयाबी मिल गई। इसके बाद नाइट ने मिज़ को एल्बो ड्रॉप देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मैच के बाद शिंस्के नाकामुरा रिंग में आ गए और उनका मेगास्टार के साथ स्टेयरडाउन हुआ।
विजेता: एलए नाइट
- एलेक्सा ब्लिस की बैकस्टेज नाया जैक्स और कैंडिस लेरे से मुलाकात हुई। इस दौरान एलेक्सा ने कहा कि अगर वो Elimination Chamber विजेता बनती हैं और नाया WWE विमेंस चैंपियन बन जाती हैं तो उन दोनों के बीच WrestleMania में मैच हो सकता है।
- कार्मेलो हेज़ ने द मिज़ की हार के बाद उनसे मुलाकात की। इस दौरान मिज़ ने कार्मेलो को उनसे जोड़ना चाहा लेकिन हेज़ वहां से चले गए।
WWE SmackDown में कार्मेलो हेज vs आर-ट्रुथ
- कार्मेलो हेज और आर-ट्रुथ का सिंगल्स मैच में आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले में ट्रुथ, कार्मेलो को ज्यादा टक्कर नहीं दे पाए। वहीं, अंत में हेज ने पूर्व यूएस चैंपियन को नथिंग बट नेट मूव देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।
विजेता: कार्मेलो हेज
- अगले हफ्ते होने वाले WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच से पहले बैकस्टेज DIY और प्रिटी डेडली का कंफ्रंटेशन देखने को मिला।
- केविन ओवेंस ने सैमी ज़ेन को जवाब देते हुए उन्हें Elimination Chamber मैच की चुनौती दे दी।
SmackDown में नाया जैक्स vs टिफनी स्ट्रैटन (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)
- नाया जैक्स और टिफनी स्ट्रैटन के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे की हालत खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। टिफनी अंत में नाया को अपना फिनिशर देकर मैच खत्म करना चाहती थीं, हालांकि, कैंडिस लेरे ने दखल देकर स्ट्रैटन पर अटैक कर दिया। इस वजह से मुकाबले में स्ट्रैटन की DQ के जरिए जीत हो गई।
विजेता: टिफनी स्ट्रैटन
- मुकाबले के बाद नाया जैक्स, कैंडिस लेरे ने टिफनी स्ट्रैटन पर अटैक कर दिया। इसके बाद ट्रिश स्ट्रेटस ने टिफनी को बचाना चाहा लेकिन नाया, कैंडिस ने उनपर भी हमला कर दिया। ऑफिशियल द्वारा किए बीच-बचाव के बाद हील स्टार्स वहां से चली गईं। इसके बाद शार्लेट फ्लेयर वहां आ गईं और उन्होंने WWE विमेंस चैंपियन टिफनी पर तंज कसने के बाद उन्हें WrestleMania 41 में मैच की चुनौती दे दी।
- बैकस्टेज जेड कार्गिल पर हुए हमले को लेकर बड़ा डेवलपमेंट सामने आया और लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ उनके संभावित हमलावर के रूप में सामने आए। इसके बाद बियांका ब्लेयर-नेओमी ने Raw में जाकर लिव-राकेल से निपटने की बात कही।
- ट्रिश स्ट्रेटस ने बैकस्टेज टिफनी स्ट्रैटन के नाया जैक्स-कैंडिस लेरे के साथ दुश्मनी का जिक्र करके कहा कि वो उनके साथ मिलकर Elimination Chamber में टीम के रूप काम करेंगी।
- ड्रू मैकइंटायर का बैकस्टेज जिमी उसो पर तंज कसना भारी पड़ा और उसो ने उनपर अटैक कर दिया। अब इन दोनों के बीच अगले हफ्ते के लिए मैच बुक कर दिया गया है।
WWE SmackDown के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs डेमियन प्रीस्ट vs जेकब फाटू (Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच)
- Elimination Chamber मुकाबले में जगह बनाने के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन, डेमियन प्रीस्ट और जेकब फाटू के बीच खतरनाक फाइट हुई। इस वजह से तीनों रेसलर्स की हालत खराब हो गई। सोलो सिकोआ ने आकर जेकब फाटू को जीत दिलाना चाहा लेकिन कोडी रोड्स ने आकर उनपर अटैक कर दिया। इसके बाद सोलो ने कोडी पर अटैक करने के चक्कर में टामा टोंगा को धराशाई कर दिया। इस वजह से जेकब गुस्से में दिखाई दिए लेकिन उनके कुछ करने से पहले ही प्रीस्ट ने उन्हें बैरिकेड के उस पार भेज दिया। जल्द ही, डेमियन ने रिंग में जाकर ब्रॉन को साउथ ऑफ हैवन्स देकर पिन करते हुए Elimination Chamber के लिए क्वालीफाई कर लिया। कोडी रोड्स-डेमियन प्रीस्ट मैच के बाद हैंडशेक करते हुए दिखाई दिए।