वर्तमान में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर विमेंस डिवीजन की दो सबसे बड़ी सुपरस्टार्स हैं। यह कह पाना थोड़ा मुश्किल होगा कि दोनों में टॉप पर किसे रखा जाए लेकिन कंपनी जिस तरह से इनकी बुकिंग कर रही है उससे बैकी को नंबर वन कहना गलत नहीं होगा।
2 साल पहले बैकी लिंच विमेंस डिवीजन में तीसरे या चौथे नंबर की सुपरस्टार्स हुआ करती थीं लेकिन अब वह नंबर वन का स्थान ले चुकी हैं। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर को हराकर बैकी लिंच ने एक बार फिर इस बात को साबित करने की कोशिश की है।
{{comment_text}}
{{comment_text}}