• Sports News
  • WWE
  • 4 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप दोनों जीती हुई हैं
WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस

4 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप दोनों जीती हुई हैं

WWE में इस समय दो मुख्य चैंपियनशिप मौजूद है। रॉ (Raw) ब्रांड में WWE चैंपियनशिप है वहीं स्मैकडाउन (SmackDown) ब्रांड के पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप मौजूद है। दोनों ही टाइटल्स को कई सारे सुपरस्टार्स ने जीता है। WWE चैंपियनशिप सालों से चली आ रही हैं और इसे ढेरों सुपरस्टार्स ने जीता हुआ है।

Ad
Expand Tweet
Ad

ये भी पढ़ें:- 11 सुपरस्टार्स जो Raw में WWE चैंपियनशिप जीतने में कामयाब हुए हैं, रोमन रेंस और जॉन सीना का नाम शामिल

Ad

WWE में यूनिवर्सल चैंपियनशिप अभी आई हैं। 2016 में ब्रांड स्प्लिट के बाद यूनिवर्सल टाइटल को सामने लाया गया था। कई सुपरस्टार्स ने अबतक इस टाइटल को जीता है। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जिन्होंने WWE चैंपियनशिप के साथ ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया हुआ है। खैर, हम 4 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप दोनों ही जीती हुई हैं।

Ad

4- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर ने दोनों चैंपियनशिप जीती हैं

Ad
Expand Tweet
Ad

ब्रॉक लैसनर को इतिहास के सबसे बढ़िया यूनिवर्सल चैंपियंस में से एक माना जाएगा। इस दिग्गज सुपरस्टार ने WrestleMania 33 में पहली बार टाइटल पर कब्जा किया था और वो यहां 504 दिनों तक चैंपियन रहे थे। इसके बाद वो Crown Jewel में एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बने। साथ ही Extreme Rules 2019 में उन्होंने अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करते हुए फिर टाइटल पर कब्जा किया।

Ad

ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में 10 या उससे ज्यादा सालों के बाद वापसी की

Ad

ब्रॉक लैसनर ने कई बार WWE चैंपियनशिप जीती हुई हैं। वो अबतक 5 बार WWE चैंपियनशिप जीत चुके हैं। दरअसल, वो 2002, 2003, 2004 में WWE चैंपियन बने थे। इसके बाद वो WWE से चले गए थे। वापसी के बाद इस दिग्गज ने SummerSlam 2014 में जॉन सीना को हराकर चैंपियनशिप चौथी बार जीती थी। साथ ही वो 2019 में SmackDown के एक एपिसोड में कोफी किंग्सटन को हराकर WWE चैंपियन बने थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

3- सैथ रॉलिंस

Expand Tweet
Ad

सैथ रॉलिंस ने दो बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती हुई है। पहली बार वो WrestleMania 35 में चैंपियन बने थे जहां उन्होंने ब्रॉक लैसनर को पराजित किया था। इसके साथ ही दूसरी बार भी उन्होंने ब्रॉक लैसनर को पराजित करते हुए SummerSlam में यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया था।

सैथ रॉलिंस ने अपने करियर में दो बार WWE चैंपियनशिप भी जीती हुई है। दरअसल, WrestleMania 31 में सैथ रॉलिंस ने अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करते हुए पहली बार WWE टाइटल जीता था। इसके बाद वो Money in the Bank 2016 में रोमन रेंस को हराकर फिर WWE चैंपियन बने थे।

2- ब्रे वायट

Expand Tweet
Ad

ब्रे वायट ने दो बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती हुई है। दरअसल, वो द फीन्ड के गिमिक में आने के बाद Crown Jewel में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। इसके अलावा SummerSlam 2020 में उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर भी इस टाइटल को जीता था। इस दौरान वो दूसरी बार चैंपियन बने थे।

ब्रे वायट ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ ही WWE चैंपियनशिप भी जीती हुई है। दरअसल, Elimination Chamber 2017 में ब्रे वायट ने अन्य 5 सुपरस्टार्स को पराजित करते हुए WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। वो इस टाइटल को ज्यादा समय तक नहीं रख पाए थे और WrestleMania में वो टाइटल गंवा बैठे थे।

1- रोमन रेंस

Expand Tweet
Ad

रोमन रेंस इस समय यूनिवर्सल चैंपियन है और उनके पास काफी समय से चैंपियनशिप मौजूद है। खैर, वो इससे पहले भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत चुके हैं, जब उन्होंने ब्रॉक लैसनर को पराजित किया था। रोमन रेंस दो बार यूनिवर्सल टाइटल जीतने के साथ ही WWE चैंपियनशिप पर भी कब्जा कर चुके हैं।

रोमन रेंस ने 3 बार WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया है। उन्होंने Survivor Series 2015 में डीन एम्ब्रोज़ को पराजित किया था और पहली बार इस टाइटल को जीता था। इसके अलावा वो शेमस को हराकर Raw के एक एपिसोड में भी चैंपियन बने थे। साथ ही WrestleMania 32 में ट्रिपल एच को हराकर वो तीसरी बार इस टाइटल को जीते थे।

ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania इतिहास के 5 सबसे छोटे मेन इवेंट्स

Ad
Edited by
Ujjaval Palanpure
 
See more
More from Sportskeeda