• Sports News
  • WWE
  • WWE Royal Rumble 2024
  • 6 चीज़ें जो WWE ने Royal Rumble से पहले की Raw में इशारों-इशारों में बताई 

6 चीज़ें जो WWE ने Royal Rumble से पहले की Raw में इशारों-इशारों में बताई 

रॉयल रंबल से पहले हमें एक शानदार रॉ एपिसोड देखने को मिला। अबतक रेड ब्रांड के लिए ये साल काफी अच्छा गया है। कंपनी ने शानदार काम किया है और इस वजह से फैंस भी खुश हैं। हालाँकि कई फैंस ऐसे भी हैं जिन्हें इस हफ्ते के शो का अंत ज्यादा पसंद नहीं आया लेकिन इसके बावजूद शो शानदार था।

Ad

ये भी पढ़ें: Royal Rumble से पहले हुए Raw के आखिरी एपिसोड और सैथ रॉलिंस के चैंपियन बनने के बाद आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Ad

पिछले 3 हफ़्तों में हमें रॉ के सैगमेंट्स अच्छे होते हुए नज़र आये हैं और अब ऐसा लग रहा है कि इससे रॉयल रंबल को काफी फायदा होने वाला है। आइये जानें इस हफ्ते की रॉ में WWE ने फैंस को क्या इशारों-इशारों में बताया।

Ad

#6 रिकोशे को एक बड़ा पुश मिलेगा

Ad
Ad

इस हफ्ते रॉ में ब्रॉक लैसनर भी मौजूद थे। पॉल हेमन ने एक बार फिर से फैंस को याद दिलाया कि लाकर रूम में ऐसा कोई भी रेसलर नहीं है जो लैसनर का सामना करने के लायक हो। पिछले हफ्ते लैसनर के सामने आर ट्रुथ आए थे लेकिन इस हफ्ते पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रिकोशे ने द बीस्ट का सामना किया।

Ad

रिकोशे ने लैसनर को रॉ में मैच के लिए चैलेंज किया लेकिन फिर मौजूदा WWE चैंपियन ने उनपर हमला कर दिया और इस सैगमेंट का अंत हुआ।

Ad

इस बात को हर फैन जानता है कि हेमन, रिकोशे को पुश देना चाहते हैं और भले ही इस हफ्ते की रॉ में इसका उल्टा हुआ, जल्द ही उन्हें बड़ा पुश मिल सकता है।

Ad

#5 बैकी लिंच की रॉयल रंबल में जीत होने वाली है

असुका और बैकी लिंच के बीच एक शानदार स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है। इसके बावजूद ज्यादातर फैंस का ध्यान इसपर नहीं है। दोनों रेसलर्स के बीच रॉयल रंबल में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है।

अबतक WWE ने इस कहानी को दिखाया है कि लिंच ने कई रेसलर्स को हराया है लेकिन आजतक उन्होंने असुका के खिलाफ जीत दर्ज नहीं की है। लेकिन उन्होंने वादा किया है कि रॉयल रंबल में वो अपना मुकाबला ज़रूर जीतेंगी। शायद ऐसा होते हुए दिखेगा क्योंकि लिंच विमेंस डिवीजन की सबसे बड़ी सुपरस्टार हैं।

#4 ड्रू मैकइंटायर रॉयल रंबल में रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट करेंगे

Ad

स्पोर्ट्सकीड़ा के Tom Colohue ने अपने ट्विटर के जरिये ये सही कहा है कि साल 2020 कि शुरुआत में ड्रू मैकइंटायर को इतना मोमेंटम मिल चुका है जितना उन्हें पिछले साल नहीं मिला था। ऐसा लगता है कि WWE उन्हें बड़ा पुश देना चाहती है लेकिन हर चीज़ पर ध्यान रखते हुए।

Expand Tweet
Ad

रॉ में ऑर्टन और मैकइंटायर के बीच एक मैच हुआ। ये एक नो कॉन्टेस्ट के साथ ख़त्म हुआ क्योंकि शो में द ओसी ने मैकइंटायर पर हमला कर दिया था। इसके बाद ऑर्टन ने भी उन्हें अपना फिनिशर RKO लगाया और जिस तरह दोनों के सैगमेंट का अंत हुआ, उसे देखकर ये कहा जा सकता है कि रॉयल रंबल में दोनों का सामना फिर से होगा।

अब क्योंकि मैकइंटायर के पास काफी सारा मोमेंटम है, ये उम्मीद की जा सकती है कि वह ऑर्टन को एलिमिनेट करेंगे।

#3 रे मिस्टीरियो और एंड्राडे की दुश्मनी ख़त्म हो चुकी है

एंड्राडे और रे मिस्टीरियो ने रॉ में एक शानदार मैच दिया था। फैंस को इन दोनों के बीच हुए लैडर मुकाबले में काफी मज़ा भी आया। मिस्टीरियो इस मैच को जीत जाते लेकिन ज़ेलिना वेगा ने ऐसा होने से रोक दिया।

वह लैडर के ऊपर चढ़ गईं और फिर एंड्राडे ने अपने विरोधी को नीचे रखी लैडर पर गिराते हुए इस मैच को जीत लिया।

मैच में बाद भी उन्होंने मिस्टीरियो पर हमला करने की कोशिश की लेकिन तभी मास्क पहना हुआ एक रेसलर वह आ गया। मास्क उतारने के बाद पता लगा कि वो हम्बर्टो कारिलो हैं। उन्होंने एंड्राडे पर हमला किया और अब ये साफ़ हो चुका है कि आने वाले हफ़्तों में दोनों के बीच कई शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।

#2 सैथ रॉलिंस और बडी मर्फ़ी जल्द ही अपना टाइटल हार सकते हैं

Ad

शो में हमें दो टाइटल मुकाबले देखने को मिले थे। पहले में टाइटल रिटेन हुआ लेकिन दूसरे में नए चैंपियंस बने। जब केविन ओवेंस और समोआ जो ने घोषणा की कि द वाइकिंग रेडर्स उनकी टीम का हिस्सा हैं तो फैंस ने उनकी दुश्मनी AoP के साथ होने की उम्मीद की लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

रॉलिंस और मर्फ़ी ने रॉ टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज किया और वो दोनों जीतकर लौटे। अबतक रॉलिंस ने 5 अलग रेसलर्स के साथ टैग टीम टाइटल्स को जीता है।

इस तरह की चीज़ें ज्यादा समय तक नहीं रहती हैं और इस वजह से उम्मीद करना गलत नहीं होगा कि जल्द ही द वाइकिंग रेडर्स अपने टाइटल को जीत सकते हैं। रॉलिंस और मर्फ़ी को सिंगल्स टाइटल के लिए लड़ना चाहिए और ऑथर्स ऑफ़ पेन को टैग टीम में रहकर लड़ना चाहिए।

#1 WWE को भी नहीं पता है कि इस स्टोरीलाइन का क्या करना है

Ad

आखिरी सितंबर से WWE लाना-रुसेव-बॉबी लैश्ले की स्टोरीलाइन पर काम कर रही है। ये अकेली स्टोरीलाइन है जिसपर इतना ध्यान दिया गया है लेकिन ऐसा नहीं लगता है कि इससे किसी को बड़ा फायदा हो रहा है। WWE खुद नहीं जानती है कि इस कहानी का अंत किस तरह से करना है।

जब रुसेव को फैंस का सपोर्ट मिलने लगा था तब ऐसा लगा कि इस स्टोरीलाइन को शानदार बनाया जा सकता है। रॉ में लाना और लिव मॉर्गन ने इन-रिंग वापसी की।

एक मिक्स्ड टैग टीम मैच लाना और लैश्ले बनाम मॉर्गन और रुसेव के बीच हुआ। बॉबी ने मैच को जीत लिया और इससे हर कोई चकित है। आखिर इन सभी को करने के क्या मतलब है। शायद WWE खुद इस बात को नहीं जानती है।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda