• Sports News
  • WWE
  • All Elite Wrestling
  • AEW Dynamite, 3 जून 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें 
इस हफ्ते AEW डायनामाइट का शानदार एपिसोड देखने को मिला

AEW Dynamite, 3 जून 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें 

इस हफ्ते AEW डायनामाइट का एक शानदार एपिसोड देखने को मिला और देखा जाए तो इस शो में काफी कम खामियां थी। आपको बता दें, इस हफ्ते AEW डायनामाइट में दो टाइटल मैच देखने को मिले जहां एक ओर कोडी रोड्स ने जंगल बॉय के खिलाफ मैच में अपना TNT चैंपियनशिप डिफेंड किया, वहीं दूसरे टाइटल मैच में कैनी ओमेगा & हैंगमैन पेज ने जिमी हैवक & किप सेबियन के खिलाफ अपना टैग टीम टाइटल डिफेंड किया।

Ad

ये भी पढ़े: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने क्रिएटिव टीम के बेहतरीन आईडिया को ठुकरा दिया

Ad

इसके अलावा पिछले हफ्ते माइक टायसन के साथ झड़प करने वाले क्रिस जैरिको भी इस हफ्ते एक्शन में नजर आए। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस हफ्ते AEW डायनामाइट का एपिसोड काफी शानदार था और इस आर्टिकल में हम AEW डायनामाइट शो के दौरान हुए अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।

Ad

1.अच्छी बात: AEW में आने वाले समय में यंग बक्स और FTR के बीच मैच देखने को मिल सकता है

Ad
Expand Tweet
Ad

WWE की पूर्व टैग टीम द रिवाइवल उर्फ FTR ने इस हफ्ते AEW डायनामाइट में काफी शानदार प्रोमो कट किया। इस प्रोमो के दौरान FTR ने AEW रोस्टर को खुद से अवगत कराया और यही नहीं, इस दौरान उन्होंने भविष्य में द यंग बक्स के साथ मैच लड़ने के भी संकेत दिए।

Ad

आपको बता दें, द यंग बक्स और FTR को दुनिया की बेस्ट टैग टीम्स में से एक माना जाता है और फैंस काफी समय से इन दो बेहतरीन टैग टीम्स के बीच मैच होते हुए देखना चाहते थे। अब जबकि, AEW इन दोनों टैग टीम्स के मैच कराने के संकेत दे चुकी है, यह देखना रोचक होगा कि वह इन दोनों टीम्स के बीच फ्यूड की शुरुआत कब करने वाली है़।

Ad

1.बुरी बात: पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन क्रिस जैरिको द्वारा कोल्ट कबाना को हराने में ज्यादा समय लेना

Ad
Expand Tweet

पिछले हफ्ते AEW डायनामाइट में माइक टायसन से उलझने वाले क्रिस जैरिको ने इस हफ्ते कोल्ट कबाना के खिलाफ मैच लड़ा। यह उतना खास मैच नहीं था और साथ ही, इस मैच में क्रिस जैरिको द्वारा कोल्ट कबाना को हराने में काफी समय लग गया। क्रिस जैरिको को अपना दबदबा स्थापित करने के लिए इस मैच में कोल्ट कबाना को बुरी तरह हराना चाहिए था और इस मैच में जैरिको की जिस तरह जीत हुई उससे उनके कैरेक्टर को कोई फायदा नहीं हुआ।

2.अच्छी बात: AEW डायनामाइट के मेन इवेंट में नए स्टार का जन्म

Ad
Expand Tweet

इस हफ्ते AEW डायनामाइट के मेन इवेंट में TNT चैंपियन कोडी रोड्स ने जंगल बॉय के खिलाफ अपना टाइटल मैच था। इस मैच के दौरान दोनों ही सुपरस्टार्स से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। हालांकि, जंगल बॉय इस मैच में कोडी रोड्स को हराने में नाकाम रहे लेकिन उन्होंने इस मैच में शानदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। यही नहीं, मैच खत्म होने के बाद कोडी रोड्स ने भी जंगल बॉय के प्रति इज्जत दिखाई।

Ad

2.बुरी बात: AEW स्टोरीलाइंस में स्थिरता की कमी

Expand Tweet
Ad

पिछले हफ्ते AEW डायनामाइट में कोडी रोड्स का अगला प्रतिदंद्वी घोषित करने के लिए बैटल रॉयल मैच का आयोजन किया गया था और इस मैच के दौरान MJF और उनके बॉडीगार्ड वॉर्ड लॉ के बीच मतभेद होते हुए देखना काफी आश्चर्यजनक था। इसके अलावा TNT चैंंपियनशिप मैच के दौरान जिस तरह जंंगल बॉय ने जिस तरह कोडी के साथ झड़प की, उससे ऐसा लगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिर से पुरानी दुश्मनी शुरू हो गई है।

1.अच्छी बात: AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली vs ब्रायन केज

Expand Tweet

आपको बता दें, AEW फाइटर फेस्ट पीपीवी में जॉन मोक्सली, ब्रायन केज के खिलाफ अपना AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड करने जा रहे हैं। ब्रायन केज जिस तरह से अपने प्रतिद्वंदी को काफी बुरी तरह से हराते हैं, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि फाइटर फेस्ट पीपीवी में जॉन मोक्सली के अपना टाइटल डिफेंड कर पाना काफी मुश्किल होने वाला है। साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि उस मैच में जॉन मोक्सली, ब्रायन केज जैसे ताकतवर सुपरस्टार का किस प्रकार सामना करने वाले हैं।

Ad
Edited by
Ankit
 
See more
More from Sportskeeda