5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने क्रिएटिव टीम के बेहतरीन  आईडिया को ठुकरा दिया 

WWE सुपरस्टार्स कभी-कभार ही क्रिएटिव टीम के आईडिया को ठुकराते हैं
WWE सुपरस्टार्स कभी-कभार ही क्रिएटिव टीम के आईडिया को ठुकराते हैं

किसी भी WWE सुपरस्टार को महानतम सुपरस्टार्स में से एक बनने के लिए कई सालों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। हालांकि, सुपरस्टार्स को महान बनाने में क्रिएटिव टीम और WWE के बड़े अधिकारियों का भी बहुत बड़ा हाथ होता है। आपको बता दें, WWE इतिहास में कई ऐसे सुपरस्टार्स हुए हैं जिनके शानदार करियर के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है।

ये भी पढ़ें: 3 युवा WWE रेसलर्स जो भविष्य में कंपनी के मेन इवेंट स्टार बन सकते हैं

ये सुपरस्टार्स अपने करियर के दौरान कई यादगार स्टोरीलाइंस और मैचों का हिस्सा रहे हैं और ऐसा काफी कम बार देखा गया है जब इन सुपरस्टार्स ने किसी क्रिएटिव आईडिया को ठुकराया हो। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने बेहतरीन क्रिएटिव आईडिया को ठुकरा दिया।

5- WWE सुपरस्टार सीएम पंक

सीएम पंक वर्तमान में फॉक्स नेटवर्क पर WWE बैकस्टेज शो पर एनालिस्ट के रूप में काम कर रहे हैं। आपको बता दें, सीएम पंक ने 2014 रॉयल रंबल पीपीवी के तुरंत बाद कंपनी छोड़ दी थी। पंक उस वक्त WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक थे लेकिन वह मेन रोस्टर में अपने पोजीशन से नाखुश थे और साथ ही, WWE की मेडिकल टीम के साथ भी पंक के मतभेद थे।

प्लान के अनुसार, सीएम पंक का रेसलमेनिया 30 में ट्रिपल एच से मुकाबला होना था और इस मैच का पंक को विजेता बनाया जाना था। हालांकि, पंक ने इस मैच में हिस्सा लेने की कोई इच्छा नहीं थी और उस वक्त उनका सारा ध्यान कंपनी छोड़ने पर था। आपको बता दें, पंक के WWE छोड़ने से डेनियल ब्रायन को काफी फायदा हुआ और उन्होंने रेसलमेनिया 30 में रैंडी ऑर्टन, बतिस्ता और ट्रिपल एच को हराकर काफी सुर्खियां बटोरी।

4- WWE सुपरस्टार कर्ट एंगल

WWE ने कुछ हफ्तों पहले कर्ट एंगल को रिलीज कर दिया था लेकिन एंगल ने हाल ही में NXT में मैट रिडल vs टिमथी थाचर के मैच में गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाते हुए कंपनी में वापसी की। यही नहीं, कर्ट एंगल ने ही स्मैकडाउन में आकर मैट रिडल के ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनने की भी घोषणा की थी।

आपको बता दें, WWE ने कर्ट एंगल को मैट रिडल का मैनेजर बनने की पेशकश की थी लेकिन एंगल ने यह पेशकश यह कहते हुए ठुकरा दी कि उनके लिए मैट रिडल का मैनेजर बनने के लिए यह सही समय नहीं है।

3- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर

रोड टू रेसलमेनिया 32 के दौरान WWE सुपरस्टार डीन एम्ब्रोज, ब्रॉक लैसनर के साथ फ्यूड में थे। उस वक्त फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने के लिए काफी उत्साहित थे लेकिन यह मैच उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। बाद में, डीन एम्ब्रोज ने बीस्ट के साथ काम करने की चुनौतियों के बारे में बात करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने इस मैच के लिए ब्रॉक को आईडिया दिए थे लेकिन ब्रॉक लैसनर ने एम्ब्रोज के आईडिया को सिरे से ठुकरा दिया था।

2- WWE सुपरस्टार द रॉक

WWE ने साल 2010 में कुछ समय तक हर हफ्ते अलग-अलग सेलिब्रेटीज से रॉ को होस्ट कराती थी। WWE ने इस दौरान द रॉक को भी शो का होस्ट बनने की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया था। रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो की माने तो द रॉक उस वक्त अपने फिल्म टूथ फेयरी का प्रमोशन करने के लिए मेक्सिको जाने वाले थे और यही कारण है कि वह रॉ को होस्ट करने के लिए नहीं आ पाए थे।

1- WWE सुपरस्टार ऐज

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि ब्रॉक लैसनर ने रेसलमेनिया 30 में द अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ी थी। आपको बता दें, द अंडरटेकर की वाइफ मिशेल मैकूल ने हाल ही में खुलासा किया था कि WWE रेसलमेनिया 24 में द अंडरटेकर vs ऐज के बीच हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में फिनोम की स्ट्रीक तोड़ना चाहती थी लेकिन ऐज इसके लिए राजी नहीं हुए थे। ऐज के अनुसार, उस मैच में द अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक तोड़ने का कोई मतलब नहीं बनता था और उन्होंने इस मैच में डैडमैन को हराने से मना कर दिया था।

Quick Links