कुछ सालों पहले तक जॉन सीना WWE के पोस्टर बॉय हुआ करते थे और उन्होंने इस दौरान अपनी जिम्मेदारी बखूबी संभाली। वर्तमान में जॉन सीना पार्ट टाइमर बनकर रह गए हैं और रोमन रेंस, सैथ राॅलिंस, ड्रू मैकइंटायर जैसे WWE सुपरस्टार्स ने उनकी जगह ले ली है। हालांकि, ये सुपरस्टार्स भी हमेशा के लिए WWE के फेस नहीं बने रहेंगे और भविष्य में दूसरे सुपरस्टार्स इनकी जगह लेंगे।ये भी पढ़ें: 5 पूर्व WWE कपल जिनके बारे में फैंस भूल चुके हैंआपको बता दें, पिछले कुछ समय में कई युवा रेसलर्स को मेन रोस्टर में जगह मिली है और इन सुपरस्टार्स ने काफी कम समय में ही सबको प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं। इन युवा सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में इतनी जल्दी मौका देना यह दर्शाता है कि WWE मैनेजमेंट को इन सुपरस्टार्स पर कितना भरोसा है। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे युवा रेसलर्स के बारे में बात करने वाले हैं जो कि भविष्य में WWE के मेन इवेंट स्टार बन सकते हैं।3- WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैकBridge appreciation tweet.#WWERaw @WWEAleister pic.twitter.com/sVek8Lhg5n— WWE Universe (@WWEUniverse) June 2, 2020WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक इस वक्त सैथ राॅलिंस के साथ फ्यूड में हैं और द आर्किटेक्ट जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड करने के कारण ब्लैक को काफी फायदा हो रहा है। यही नहीं, इस हफ्ते राॅ में ब्लैक, रॉलिंस को हराने में कामयाब रहे थे जो यह दर्शाता है कि WWE ने एलिस्टर ब्लैक के लिए बड़े प्लान बना रखे हैं।ये भी पढ़ें: 5 ऐसे पल जब किसी विलन सुपरस्टार ने बेबीफेस रेसलर की बुरी तरह से धुनाई कर दीआपको बता दें, स्मैकडाउन सुपरस्टार के रूप में एलिस्टर ब्लैक को अच्छी बुकिंग नहीं मिली थी। लेकिन, वह जब से रॉ में आए हैं तब से पॉल हेमन उनका काफी अच्छी तरह इस्तेमाल कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि WWE एलिस्टर ब्लैक को भविष्य के मेन इवेंट स्टार के रूप में बिल्ड कर रहा है।