• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • WWE Raw, 29 अप्रैल 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

WWE Raw, 29 अप्रैल 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

इस हफ्ते रॉ में जो सैगमेंट हुए उन्हें देखते हुए ये बात समझना ज़रूरी है कि कंपनी रैसलमेनिया के बाद होने वाले शोज में कुछ इसी तरह का रवैया रखती है। अच्छे और बुरे पलों के अलावा इस हफ्ते शो में कुछ ऐसे सैगमेंट थे जिनको देखने के बाद आप ये पूछ सकते थे कि आखिरकार कंपनी ने उन्हें क्यों किया।

Ad

ऐसा नहीं है कि शो में सब कुछ बुरा ही था या सब कुछ अच्छा ही, लेकिन एक बात तय है कि इस हफ्ते हुए शो में जिस तरह से एंटरटेनमेंट होना चाहिए था वो नहीं हुआ। इसकी वजह से कंपनी के कुछ पलों को इस आर्टिकल में हमने अच्छे तो कुछ को बुरे में जगह दी है।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 29 अप्रैल, 2019

Ad

आइए नज़र डालते हैं उन पलों पर जो इस हफ्ते शो में अच्छे और बुरे थे।

Ad

#1 अच्छा: फायरफ्लाई फन हाउज़

Ad
Expand Tweet
Ad

ब्रे वायट के इस किरदार और गिमिक की झलक हमें पिछले हफ्ते मिली थी,और तब इस बात को लेकर हैरानी हुई थी कि ये कहानी कैसे आगे बढ़ेगी। ऐसा इसलिए भी था क्योंकि ऐसी खबरें आई थी कि स्टॉकहोल्डर्स इस नए लुक को लेकर खुश नहीं थे।

Ad

हालांकि इस विरोध और परेशानी के बीच कंपनी ने अपने काम को अच्छे से किया और एक नए किरदार रैम्बलिंग रैबिट को दिखाया जो एबी द विच से घबराता है।

Ad

वो इन सभी किरदारों में इकलौता बेबीफेस है लेकिन उसका किरदार कैसे आगे बढ़ेगा और इस किरदार को ब्रे रिंग में कैसे लाएंगे ये देखना होगा।

वायट फैमिली के इस लीडर के पास काफी हुनर है और अगर वो रिंग में धमाल करते हैं तो वो सबके लिए अच्छा होगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#1 बुरा:रॉबर्ट रूड का ना होना

Expand Tweet
Ad

रॉबर्ट रूड का ना होना उनके नए किरदार के लिए नुकसानदेह है क्योंकि इसे शुरू हुए अभी सिर्फ एक हफ्ता ही हुआ है। ये चाहे बैकस्टेज होते या फिर ऑन स्टेज, इन-रिंग मैच या फिर मनी इन द बैंक वाले सैगमेंट में हिस्सा लेते तो इनके किरदार को फायदा होता। कंपनी ने इन्हें इस शो का हिस्सा ना बनाकर इस बात को बताया कि चाहे आप किसी भी काम को करें अगर वो आपके किरदार को खराब करना चाहे तो वो ऐसा कर सकती है।

#2 अच्छा:रिकोशे को एक सिंगल पुश मिले

Expand Tweet

रिकोशे को एक पुश मिलना अच्छी बात है क्योंकि वो इस हफ्ते रॉ की तरफ से मनी इन द बैंक में जाने वाले रैसलर्स में सबसे हैरान करने वाले नाम थे। एलिस्टर ब्लैक के साथ टैग टीम टूटने के बाद से उन्होंने काफी अच्छा काम किया है और इस समय उनको मिलने वाला पुश इस बात की तरफ इशारा करता है कि आगे धमाल होगा।

#2 बुरा: वही बात, इस हफ्ते भी

Expand Tweet
Ad

हर हफ्ते एक ही काम सैमी जेन के लिए एक अच्छी बात नहीं है। खासकर तब जब वो काफी अच्छा इन-रिंग और माइक पर काम कर सकते हैं। एक तरफ जहां ये पहले हफ्ते अच्छा था, दूसरे हफ्ते और बेहतर हुआ लेकिन अब ये प्रोमो बोर करने लगा है। इसमें इस कनेडियन सुपरस्टार की गलती नहीं है लेकिन क्रिएटिव की गलती इस टैलेंटेड सुपरस्टार को नुकसान पहुंचा रही है।

वो किसी भी बेबीफेस के साथ एक अच्छा मैच लड़ सकते हैं और उनमें वो हुनर भी है कि कई रैसलर्स के करियर सुधार दें। ये तभी होगा जब उन्हें मौका मिले।

#3 अच्छा: कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट

Expand Tweet

ये सैगमेंट और प्रोमो एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस के हुनर की वजह से अच्छा हो गया था। लेकिन इस शो में ये भी लगा कि बुलेट क्लब शो का हिस्सा बन गया है। जिस तरह से स्टाइल्स ने पहले वार किया, वो एक हील ज़रूर बनेंगे और क्लब का साथ आना इसकी शुरुआत हो सकता है।

#3 बुरा: बॉबी लैश्ले का नया गिमिक

Expand Tweet
Ad

बॉबी लैश्ले जैसा रैसलर अगर एकदम बेकार से प्रोमो कट करे तो आपको भी हैरानी होगी कि ऐसा क्यों और कैसे हुआ। उनके अंदर हुनर है और वो काबिलियत रखते हैं कि किसी भी दिन ब्रॉक लैसनर को भी धराशाई कर सकें। इसके बावजूद इन्हें एक ऐसे सैगमेंट और प्रोमो का हिस्सा बनाया जाता है जिसमें ये बेकार सी बातें करते हैं। इनका काम अच्छा होना चाहिए लेकिन उसके उल्टा ये काफी बेकार से सैगमेंट का हिस्सा हैं जो अच्छी खबर नहीं है।

इस ज़बरदस्त पावरहाउस रैसलर को इतना बुरा सैगमेंट देना उसके टैलेंट के साथ एक मज़ाक है।

#4 अच्छा: एलेक्सा ब्लिस के जूतों के फीते

Expand Tweet

एलेक्सा ब्लिस के जैसा हुनर किसी के पास नहीं है और वो जब भी टीवी पर आती हैं तो धमाल मचा देती हैं। उनके काम ने उन्हें फैंस के बीच लोक्रपिय बनाया है और इस हफ्ते नेओमी के साथ हुए मैच के बाद उन्होंने जिस तरह से हार का ठीकरा अपने फीतों को दिया वो उनके हुनर के बारे में बताता है।

Ad
Edited by
PANKAJ
 
See more
More from Sportskeeda