• Sports News
  • WWE
  • "जॉन सीना के लिए WWE ने WrestleMania में गलत फैसला लिया, अच्छे सुपरस्टार का करियर बर्बाद किया''
जॉन सीना

"जॉन सीना के लिए WWE ने WrestleMania में गलत फैसला लिया, अच्छे सुपरस्टार का करियर बर्बाद किया''

WWE रेसलमेनिया कंपनी का सबसे बड़ा शो होता है और रेसलमेनिय 30 में एक शानदार मैच हुआ था। इस मैच में जॉन सीना और ब्रे वायट आमने सामने थे। ऐसा माना जा रहा था कि ब्रे वायट इस मैच में जीत दर्ज कर खुद को साबित करेंगे लेकिन अंत में जॉन सीना विजेता बनकर ग्रैंड स्टेज पर सामने आए। WCW के लैजेंड ने कहा है कि सीना ने वायट को हरवाकर उनका करियर बर्बाद कर दिया।

WWE में कई बार हो चुका है जॉन सीना और ब्रे वायट का मैच

Ad

Keepin' It 100 पोडकास्ट के ताजा एपिसोड में WCW लैजेंड कोनन ने बताया कि कैसे WWE ब्रे वायट के असली किरदार को जॉन सीना के खिलाफ रेसलमेनिया 30 में हराकर बर्बाद कर दिया। ब्रे वायट उस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में थे। WCW की दिग्गज ने कहा कि ब्रे वायट को उस वक्त हराना WWE द्वारा लिया गया गलत फैसला था। कोनन ने बताया कि अगर रेसलमेनिया में ब्रे वायट जॉन सीना को हरा देते तो वो बड़े सुपरस्टार बनकर सामने आते।

एक ना एक बार ऐसा प्वाइंट आता है जब आपको कुछ फैसले लेने पड़ते हैं। आपको सीना को हरना चाहिए था , ठीक है जॉन सीना बड़े सुपरस्टार थे लेकिन आपको मुश्किल फैसला लेना होता है।

हालांकि WCW के इस दिग्गज ने बताया कि जॉन सीना ने काफी कुछ हासिल कर लिया था और उन्हें मैच नहीं जिताना चाहिए था। उनका मानना है कि अगर ब्रे वायट जीत जाते तो आगे चलकर वो टॉप स्टार बन जाते।

Ad
वो काफी अजीब था। मुझे वो देखकर अच्छा नहीं क्योंकि वो बढ़िया स्टोरीलाइन नहीं थी। सीना को उस वक्त कोई जीत की जरुरत नहीं थी। वो अपना काम WWE में कर चुके थे आप लोगों को जरुरत थी नए रेसलर्स को बढ़ाने की। अगर वो उस दौरान सही फैसला लेते तो एक अच्छा सुपरस्टार आज WWE को मिल जाता।

इसके अलावा रेसलिंग दिग्गज ने बताया कि ब्रे वायट की तारीफ करनी चाहिए क्योंकि उन्होंने दो किरदार निभाए। इस वक्त ब्रे वायट फीन्ड कंपनी के बड़े सुपरस्टार बने हुए हैं और उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को भी अपने नाम किया है। ब्रे वायट फीन्ड इस वक्त रॉ में हैं और उनको एलेक्सा ब्लिस का साथ मिला है। रेसलमेनिया 36 में ब्रे वायट और जॉन सीना का मैच हुआ था जिसको ब्रे ने अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें: WWE द्वारा SmackDown में की गई 3 बड़ी गलतियां जिसने शो का मजा पूरी तरह से किरकिरा किया

Ad
Edited by
Ankit
 
See more
More from Sportskeeda