• Sports News
  • WWE
  • WWE Fastlane
  • WWE Fastlane में खतरनाक मैच में जीत के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने रचा इतिहास, जानिए कौन सा अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया?
WWE सुपरस्टार ने क्या रिकॉर्ड बनाया है?

WWE Fastlane में खतरनाक मैच में जीत के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने रचा इतिहास, जानिए कौन सा अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया?

Seth Rollins: WWE फास्टलेन (Fastlane 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हराकर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रिटेन किया था। इस जीत के बाद द विजिनरी ने इतिहास रच दिया है और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

रॉलिंस और नाकामुरा के बीच Fastlane में बहुत ही खतरनाक मुकाबला देखने को मिला था, जिसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। अंत में रॉलिंस 10 काउंट तक नाकामुरा को डाउन रखने में कामयाब हुए थे और इसी वजह से उन्होंंने अपनी बादशाहत को बरकरार रखा था। इससे पहले सैथ रॉलिंस ने मई में सऊदी अरब में हुए Night of Champions 2023 PLE में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीता था। उन्होंने चैंपियनशिप के लिए हुए टूर्नामेंट के फाइनल में एजे स्टाइल्स को मात दी थी। सैथ को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने 134 दिन हो चुके हैं।

Ad

हाल ही में सैथ रॉलिंस ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। इसके लिए उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। रेडिट पर एक यूज़र Roman_Francis ने बताया कि सैथ अब सबसे लंबे समय तक बने रहने वाले Inaugural चैंपियन (कंपनी में चैंपियनशिप के शामिल होने के बाद पहली बार बनने वाला चैंपियन) बन चुके हैं। उन्होंने इसके लिए अपने NXT चैंपियनशिप के रिकॉर्ड को तोड़ा है। इसके अलावा इस लिस्ट में ट्रिपल एच का नाम भी शामिल हैं, जोकि 76 दिनों तक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रहे थे।

WWE Crown Jewel में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं Seth Rollins

Ad

WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Crown Jewel है, जोकि 4 नवंबर को सऊदी अरब में होने वाला है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए बहुत ही जबरदस्त मैच का ऐलान कर दिया गया है और सैथ रॉलिंस अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इस हफ्ते Raw के एपिसोड में दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना हुआ था, जिसके बाद इस मुकाबले को ऑफिशियल किया गया था।

पहले रिपोर्ट सामने आई थी कि सैथ रॉलिंस Fastlane 2023 के बाद ब्रेक ले सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है और वो अपनी अगली दुश्मननी के लिए तैयार हैं। देखना दिलचस्प होगा कि स्कॉटिश वॉरियर के खिलाफ रॉलिंस किस तरह तैयारी करते हैं और उनके लिए यह बहुत बड़ी चुनौती होने वाली है।

Expand Tweet
Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda