WWE Fastlane 2023: 4 कारणों से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में Seth Rollins को Shinsuke Nakamura पर जीत मिली

reasons seth rollins win fastlane 2023 shinsuke nakamura
इन कारणों से Fastlane में सैथ रॉलिंस को जीत मिली

Seth Rollins: WWE Fastlane 2023 के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच में शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) को हराकर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया है। मैच में उम्मीद अनुसार बेहद जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जहां कई खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल किया गया।

खैर अब रॉलिंस ने नाकामुरा के खिलाफ लगातार दूसरे प्रीमियम लाइव इवेंट में बड़ी जीत दर्ज की है, जिन्हें इस स्टोरीलाइन में काफी अच्छा मोमेंटम प्राप्त था। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 बड़े कारणों के बारे में, जिनसे Fastlane में Seth Rollins को शिंस्के नाकामुरा पर जीत मिली है।

#)अभी कई सुपरस्टार्स हैं जिनसे Seth Rollins WWE Fastlane की जीत के बाद भिड़ सकते हैं

सैथ रॉलिंस ने इस स्टोरीलाइन में शिंस्के नाकामुरा को पहली बार WWE Payback 2023 में मात दी थी। अब Fastlane के लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच में उनकी क्लीन जीत इस ओर इशारा कर रही है कि ये स्टोरीलाइन समाप्त हो चुकी है। ऐसी स्थिति में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो रॉलिंस के नए चैलेंजर बनकर सामने आ सकते हैं।

ड्रू मैकइंटायर या रिकोशे को उनके अगले चैलेंजर के रूप में पेश किया जा सकता है, वहीं Money in the Bank ब्रीफकेस अब भी डेमियन प्रीस्ट के पास है जो किसी भी समय कैश-इन कर सकते हैं। रॉलिंस ने चैंपियन की भूमिका को अच्छे से निभाया है, इसलिए उन्हें अभी कुछ महीनों तक चैंपियन बने रहने देना ही सही फैसला होगा।

#)स्टोरीलाइन बिल्ड-अप में सैथ रॉलिंस बैकफुट पर थे

जैसा कि हमने आपको बताया कि Seth Rollins की शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ पहली जीत Payback में आई थी, लेकिन ये दुश्मनी उसके बाद भी जारी रही। मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन कई बार जापानी रेसलर से रीमैच की मांग करते आ रहे थे, लेकिन वो सबकुछ अपनी शर्तों के हिसाब से करना चाहते थे।

यहां तक कि लास्ट-मैन स्टैंडिंग की शर्त जोड़े जाने का फैसला भी नाकामुरा का ही था। इस बात में कोई संदेह नहीं कि पूर्व आईसी चैंपियन ने स्टोरीलाइन बिल्ड-अप को डॉमिनेट किया था। ऐसी स्थिति में चैंपियनशिप मैच में भी नाकामुरा के डॉमिनेट करने से रॉलिंस को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता था।

#)Survivor Series में सैथ रॉलिंस vs रोमन रेंस मैच की संभावना बनी रहेगी

रोमन रेंस अभी तक ब्रेक पर चल रहे थे, लेकिन अगले हफ्ते SmackDown में उनकी वापसी होने वाली है। WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Crown Jewel है, लेकिन उसके बाद Survivor Series की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। Survivor Series एक ऐसा इवेंट है, जिसे चैंपियन vs चैंपियन मैचों को आधार बनाकर बिल्ड किया जाता है।

चूंकि रोमन इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं, वहीं वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप Seth Rollins के पास है। अब नाकामुरा के खिलाफ जीत के बाद रॉलिंस के Survivor Series में रोमन रेंस के खिलाफ मैच की संभावनाएं फैंस के अंदर उत्साह भर रही होंगी, जो धमाकेदार साबित हो सकता है।

#)सैथ रॉलिंस ने बतौर चैंपियन अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए टाइटल लेने की अभी जरूरत नहीं है

Seth Rollins ने Night of Champions 2023 में एजे स्टाइल्स को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी। वो उसके बाद फिन बैलर, ब्रॉन ब्रेकर और शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ अपनी बेल्ट को डिफेंड कर चुके हैं। इस दौरान अच्छी बात ये रही है कि फैंस ने चैंपियन के रूप में उन्हें भरपूर समर्थन दिया है।

उनका टाइटल रन शानदार रहा है और उनके जबरदस्त मोमेंटम को देखते हुए उन्हें चैंपियनशिप ड्रॉप करने के लिए बुक करना सही फैसला नहीं होगा, लेकिन ये तो समय ही बताएगा कि WWE उन्हें कब तक चैंपियन बनाए रखने का फैसला लेती है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now