Rio Olympics 2016, India, Archery: व्यक्तिगत महिला तीरंदाज़ी के अंतिम-16 में पहुंची बोम्बायला देवी

भारत के लिए रियो ओलंपिक्स में बुधवार की शुरुआत शानदार रही, जहां बोम्बायला देवी ने पहले ऑस्ट्रिया की बॉलडेफ़ लॉरेंस को 6-2 से शिकस्त दी और फिर 1/16 क्वालीफ़िकेशन राउंड में विश्व की 10वें नंबर आर्चर शिया ची लेन को भी 6-2 से मात देकर आख़िरी-16 में पहुंच गई हैं। प्री क्वार्टर में उनकी भिड़ंत गुरुवार को होगी, जहां उनकी जीत मेडल के क़रीब ले जाएगी। बोम्बायला ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले ही शॉट में 10 पर निशाना लगाया और अपनी प्रतिद्वंद्वी को दबाव में ला दिया। पहले दो राउंड में शिया ची लेन इस दबाव से नहीं उबर पाई, लेकिन तीसरे राउंड में उन्होंने ज़बर्दस्त वापसी की और दो बार 10 पर निशाना लगाते हुए यह राउंड अपने नाम कर लिया। बोम्बायला ने लेकिन बेहद सधे अंदाज़ में चौथे राउंड की शुरुआत 10 के स्कोर के साथ की और अगले दो शॉट में 9,9 अंक हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। बोम्बायला ने शिया ची लेन को 27-24, 27-24, 26-27, 28-26 से हराया। इससे पहले मणिपुर की रहने वाली बोम्बायला देवी ने 1/32 क्वालीफ़िकेशन राउंड में इस महिला भारतीय आर्चर ने बॉलडेफ़ लॉरेंस को 6-2 मात देकर अंतिम-32 में जगह बनाई थी। कल बोम्बायला का सामना प्री-क्वार्टरफाइनल में मेक्सिको की एलेजैन्ड्रा वेलेंशिया से होगा।