Commonwealth Games 2022 में भारत के संदीप कुमार ने 10km वॉक में कांस्य पदक जीत लिया है। टोक्यो ओलंपिक्स में 20km वॉक में 23वें स्थान पर रहने वाले संदीप ने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीता है। संदीप ने 38:49.21 मिनट का समय लेकर अपना पर्सनल बेस्ट दिया और तीसरा स्थान हासिल किया।
भारत के अमित खत्री ने भी 10km वॉक में हिस्सा लिया और 43:04.97 मिनट के साथ अपना सीजन बेस्ट दिया, लेकिन नौवें स्थान पर रहे। कनाडा के इवान डफी (38:36.37 मिनट) ने नया कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता, वहीं ऑस्ट्रेलिया के डेक्लान टिंगे (38:42.33 मिनट) ने रजत पदक जीता।
कॉमनवेल्थ गेम्स में यह भारत का एथलेटिक्स में 14वां कांस्य और कुल मिलाकर 35वां पदक है।
Edited by Prashant
Be the first one to comment

GIF
Comment in moderation