भारतीय एथलीट मुरली श्रीशंकर ने इतिहास बनाते हुए पेरिस डायमंड लीग में लम्बी कूद का ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। 8.09 मीटर की दूरी को पार करने वाले श्रीशंकर लम्बी कूद में डायमंड लीग का कोई भी मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं। उनसे पहले भारत के लिए नीरज चोपड़ा (जैवलिन थ्रो) और विकास गौड़ा (डिसकस थ्रो) ने डायमंड लीग में पदक जीतने का गौरव हासिल किया है।
श्रीशंकर ने पेरिस में हुई प्रतियोगिता में पहले प्रयास में 7.79 मीटर की दूरी नापी, दूसरे प्रयास में 7.94 मीटर तक पहुंचे और तीसरे प्रयास में 8.09 मीटर तक कूदने में सफल रहे। इसके बाद बची तीन कोशिशों में दो प्रयास विफल रहे जबकि एक बार वर 7.99 मीटर तक कूदे। श्रीशंकर का निजी बेस्ट प्रदर्शन 8.36 मीटर का है जो उन्होंने पिछले साल ही हासिल किया था। लेकिन इसे वह डायमंड लीग में दोहरा नहीं सके।
पहले स्थान पर ग्रेनाडा के तेन्तोगलु मिल्तियादिस रहे जिन्होंने 8.13 मीटर की छलांग लगाई जबकि दूसरे स्थान पर रहे स्विट्जरलैंड के एहामर साइमन ने 8.11 मीटर की कूद लगाई। श्रीशंकर चंद सेंटीमीटर के फासले से स्वर्ण पदक चूक गए। श्रीशंकर पिछले साल बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे थे।
मुरली श्रीशंकर की ऐतिहासिक उपबल्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। ट्वीट कर पीएम ने श्रीशंकर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी श्रीशंकर की उपलब्धि पर ट्वीट कर उनकी हौसलाफजाई की। मुरली श्रीशंकर ने इन बधाई संदेशों पर आभार भी जताया है।
मुरली श्रीशंकर अपने करियर में इससे पहले महज एक बार किसी डायमंड लीग इवेंट में खेलते दिखे थे। पिछले साल मोनाको में डायमंड लीग के इवेंट में उन्हें छठा स्थान मिला था। अब श्रीशंकर भारत लौटकर आने वाली प्रतियोगिताओं की तैयारी करेंगे। फिलहाल लम्बी कूद में राष्ट्रीय रिकॉर्ड जेस्विन ऑल्ड्रिन के नाम है जिन्होंने इसी साल मार्च में 8.42 मीटर की छलांग लगाई थी।