Create

बैडमिंटन : दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज के दूसरे ग्रुप मैच में हारीं सिंधु

सिंधु को चीन की यू सुन ने राउंड रोबिन मुकाबले में 21-15, 21-17 से हराया। यह मैच 49 मिनट चला। सिंधु ने बुधवार को अपने पहले राउंड रोबिन मैच में जापान की अकाने यामागुची को 12-21, 21-8, 21-15 के अंतर से हराया था। अब सिंधु को अपने तीसरे मैच में विश्व की नम्बर-1 खिलाड़ी स्पेन की केरोलिना मारिन से होगा। रियो ओलम्पिक के बाद मारिन और सिंधु की यह पहली भिड़ंत होगी। मारिन ने रियो ओलम्पिक के फाइनल में अगस्त में सिंधु को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। --आईएएनएस

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment