बैडमिंटन वर्ल्‍ड फेडरेशन के समायोजित कैलेंडर में इंडिया ओपन, सैयद मोदी टूर्नामेंट हुए रद्द

बैडमिंटन
बैडमिंटन

कोरोना वायरस महामारी के कारण बैडमिंटन वर्ल्‍ड फेडरेशन (बीडब्‍ल्‍यूएफ) ने गुरुवार को समायोजित कैलेंडर में इंडिया ओपन सुपर 500 और सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट रद्द कर दिए। इंडिया ओपन पुराने कैलेंडर के हिसाब से पहले मार्च में होना था, लेकिन फिर नई दिल्‍ली में यह 8-13 दिसंबर में होने वाला था। वहीं सैयद मोदी 17-22 नवंबर तक लखनऊ में आयोजित होना था। बीडब्‍ल्‍यूएफ ने अपने बयान में कहा, 'बैडमिंटन वर्ल्‍ड फेडरेशन (बीडब्‍ल्‍यूएफ) ने 2020 में एचएसबीसी बीडब्‍ल्‍यूएफ वर्ल्‍ड टूर के समायोजित टूर्नामेंट पर लागू करेगी। डेनमार्क, आरहुस में टोटल बीडब्‍ल्‍यूएफ थॉमस और उबर कप फाइनल्‍स 2020 अंतरराष्‍ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट कैलेंडर का हिस्‍सा रहेंगे और तय कार्यक्रम के मुताबिक 3-11 अक्‍टूबर 2020 में होंगे।'

बयान में आगे कहा गया, 'कैलेंडर में शेष सभी एचएसबीसी बीडब्‍ल्‍यूएफ वर्ल्‍ड टूर टूर्नामेंट्स अब नहीं होंगे।' मार्च में ऑल इंग्‍लैंड चैंपियनशिप के बाद से बैडमिंटन सीजन रुक गया है। भारतीय बैडमिंटन संघ ने ट्वीट किया, 'कोविड महामारी की चिंता पर वजन करते हुए यह फैसला लिया गया है कि सैयद मोदी इंटरनेशनल और इंडिया ओपन इस साल रद्द कर दिए गए हैं। खिलाड़‍ियों की सुरक्षा और खेल से जुड़े अन्‍य लोगों की सुरक्षा महत्‍वपूर्ण हैं। हमें 2021 में लौटने की उम्‍मीद है।'

बीडब्‍ल्‍यूएफ के कार्यक्रम में दो सप्‍ताह का ब्रेक होगा

बीडब्‍ल्‍यूएफ के समायोजित कैलेंडर के मुताबिक थॉमस और उबर कप फाइनल्‍स एचएसबीसी बीडब्‍ल्‍यूएफ वर्ल्‍ड टूर के बाद होंगे, जो डेनमार्क, ओडेंस में दो सप्‍ताह के यूरोपीय चरण के बाद शुरू होगा। दोनों बैडमिंटन टूर्नामेंट-डानिसा डेनमार्क ओपन 1 और डेनमार्क ओपन 2- सुपर 750 इवेंट्स होंगे।'

बीडब्‍ल्‍यूएफ कैलेंडर में दो सप्‍ताह का ब्रेक होगा ताकि खिलाड़‍ियों को जरूरी क्‍वारंटीन नियमों का पालन करने की अनुमति मिले। फिर वह अगले दौरे- एशिया- जहां एक के बाद एक सुपर 1000 इवेंट्स आयोजित होंगे। बीडब्‍ल्‍यूएफ ने कहा, 'इसके बाद दो सप्‍ताह का ब्रेक होगा ताकि दौरा और सभी हिस्‍सा लेने वाले एशिया सुरक्षित पहुंच सकें। जरूरी क्‍वारंटीन समय मिले- फिर दो सुपर 1000 इवेंट्स 46वें और 47वें सप्‍ताह में आयोजित होंगे। फिर 48वें सप्‍ताह में एचएसबीसी बीडब्‍ल्‍यूएफ वर्ल्‍ड टूर फाइनल्‍स में होगा। तीन एशियाई लेग टूर्नामेंट्स की जगह की घोषणा होना बाकी है।'

बैडमिंटन कार्यक्रम पर कोविड-19 की मार

बीडब्‍ल्‍यूएफ ने मई में नया अंतरराष्‍ट्रीय कैलेंडर जारी किया था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण यह शुरू नहीं हो सका। बीडब्‍ल्‍यूएफ महाप्रबंधन थॉमस लुंड ने कहा, 'कोविड-19 महामारी के कारण दोबारा जारी किया गया अंतरराष्‍ट्रीय टूर्नामेंअ कैंलेंडर आयोजित कराना मुमकिन नहीं था। सबसे बड़ी चुनौती हैं कि विभिन्‍न प्रदेशों में यात्रा का प्रबंधन, जहां विभिन्‍न एंट्री और सुरक्षा पाबंदी है। इसलिए समायोजित कैलेंडर बनाया गया।'

बीडब्‍ल्‍यूएफ ने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) अपने सदस्‍य संघों के साथ साझा करते हुए कहा कि मान्‍यता रद्द कर दिए जाएंगे और प्रतियोगियों को जगह में दाखिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बीडब्‍ल्‍यूएफ ने साथ ही घोषणा की है कि असली क्‍वालीफिकेशन चरण के दौरान टूर्नामेंट में कमाएं अंक बरकरार रखे जाएंगे।