ओरलींस मास्टर्स : सेमीफाइनल में पहुंचे भारत के प्रियांशु राजावत, ध्रुव-अर्जुन की जोड़ी हारकर बाहर

21 साल के प्रियांशु पहली बार इतने बड़े स्तर पर सेमिफाइनल खेलेंगे।
21 साल के प्रियांशु पहली बार इतने बड़े स्तर पर सेमीफाइनल खेलेंगे।

भारत के प्रियांशु राजावत फ्रांस में खेली जा रही ओरलींस मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। 21 साल के प्रियांशु ने पुरुष सिंगल्स क्वार्टर-फाइनल में चीनी ताइपे के ची यू जेन को सीधे सेटों में 21-18, 21-18 से हराया और अपने करियर में पहली बार इतने बड़े स्तर के किसी टूर्नामेंट में अंतिम-4 में पहुंचने में कामयाब रहे।

Big News! 🚨Young Shuttler Priyanshu Rajawat's dream run continues as he storms into the Orleans Masters semi-finals! 🔥🇮🇳#Badminton #OrleansMaster2023 https://t.co/BD1ilh5vw9

विश्व नंबर 58 प्रियांशु और विश्व नंबर 61 ची यू जेन के बीच मुकाबला काफी अच्छा रहा। पहले सेट में 9-9 से स्कोर बराबर होने के बाद दोनों खिलाड़ी निश्चित अंतराल पर अंक जीतते रहे लेकिन प्रियांशु ने इसके बाद एक भी बार अपनी बढ़त नहीं गंवाई। दूसरे सेट में भी एक समय स्कोर 10-10 से बराबर था। इसके बाद प्रियांशु ने बढ़त को बनाते हुए सेट जीता और मैच अपने नाम किया। प्रियांशु अब सेमीफाइनल में आयरलैंड के एनहाट एनगुयेन से भिड़ेंगे। एनगुयेन को क्वार्टर-फाइनल में अपने विरोधी खिलाड़ी के खिलाफ वॉकओवर मिल गया।

प्रियांशु की जीत कई मायनों में अहम है। पुरुष सिंगल्स में जहां किदाम्बी श्रीकांत, एच एस प्रणॉय, लक्ष्य सेन, समीर वर्मा जैसे नामों के बाद एक खिलाड़ी पर अब फैंस उम्मीदें रख सकते हैं। साथ ही अभी तक इस सीजन किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने कोई भी अंतरराष्ट्रीय सिंगल्स खिताब नहीं जीता है। ऐसे में प्रियांशु के पास यह क्रम तोड़ने का खास मौका है। प्रियांशु ने क्वार्टर-फाइनल में पहुंचने के लिए प्रतियोगिता में टॉप सीड केंता निशिमोतो को मात दी थी, और ऐसे में वह खिताब की होड़ में काफी मजबूती से शामिल हो गए हैं। प्रियांशु ने पिछले साल ओडिशा ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी, जो बड़े स्तर के टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

So close yet so far!Well played boys, time to rest up and recharge 🙌#OrleansMasters2023#Badminton https://t.co/KIiniF31kq

पुरुष डबल्स के क्वार्टरफाइनल में भारत को निराश होना पड़ा। सातवीं सीड एमआर अर्जुन-ध्रुव कपिला की जोड़ी को इंडोनिशिया के कारनान्डो लियो और डेनिएल मार्टिन की जोड़ी ने हराया। दूसरी सीड इंडोनिशियाई जोड़ी ने यह मैच 16-21, 21-11, 22-20 से जीता। भारतीय जोड़ी ने पहला सेट अपने नाम कर लिया था, लेकिन दूसरे सेट को गंवा बैठी। तीसरे सेट में दोनों जोड़ियां एक समय 20-20 से बराबरी पर थीं, लेकिन यहां इंडोनिशियाई जोड़ी ने दबाव में बेहतर खेल दिखा जीत हासिल की।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment