स्पेन मास्टर्स बैडमिंटन : सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ में पहुंचे भारत के प्रियांशु राजावत, अर्जुन-ध्रुव की जोड़ी डबल्स के दूसरे दौर में

21 साल के प्रियांशु पिछले साल थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल थे।
21 साल के प्रियांशु पिछले साल थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल थे

भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत मेड्रिड स्पेन मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता के मुख्य ड्रॉ में पहुंच गए हैं। 21 साल के प्रियांशु ने स्पेन के मेड्रिड में आयोजित हो रही प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्स क्वालीफ़ायर मुकाबले जीतकर मेन ड्रॉ में जगह बनाने में कामयाबी पाई।

विश्व रैंकिंग में 60वें नंबर पर काबिज प्रियांशु ने पुरुष सिंगल्स के पहले क्वालीफ़ायर में विश्व नंबर 70 उरियल आर्तिगा को 21-16, 21-12 से हराया। इसके बाद दूसरे क्वालीफ़ायर मैच में प्रियांशु ने विश्व नंबर 53 फ्रांस के ऐलेक्स लेनिएर के खिलाफ कड़े मैच में जीत हासिल की। 1 घंटे से अधिक समय तक चले इस मुकाबले को प्रियांशु ने 21-18, 18-21, 21-15 से जीतने में कामयाबी हासिल की और मुख्य ड्रॉ में पहुंच गए। प्रियांशु पहले दौर में डेनमार्क के विक्टर स्वेन्डसन का सामना करेंगे।

प्रियांशु के अलावा एक और भारतीय खिलाड़ी मेइराबा लुवांग माइसनाम ने क्वालिफिकेशन मैच खेला लेकिन वह हार गए। प्रियांशु के अलावा पुरुष सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ में भारत के किदाम्बी श्रीकांत, बी साईं प्रणीत, मिथुन मंजूनाथ, किरण जॉर्ज और समीर वर्मा पहले से ही मौजूद हैं।

एम आर अर्जुन-ध्रुव कपिला की जोड़ी ने पुरुष डबल्स के दूसरे दौर में स्थान पक्का कर लिया है।
एम आर अर्जुन-ध्रुव कपिला की जोड़ी ने पुरुष डबल्स के दूसरे दौर में स्थान पक्का कर लिया है।

सोमवार के दिन प्रतियोगिता में डबल्स के मुख्य ड्रॉ के मैच भी खेले गए जिसमें भारत के लिए मिला-जुला परिणाम आया। महिला डबल्स के पहले दौर में भार की सिक्की रेड्डी और आरती सुनिल की जोड़ी ने जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनाई। भारतीय जोड़ी ने अमेरिका की ऐन्नी यू-केरी यू की जोड़ी को 16-21, 21-18, 21-11 से हराया। लेकिन अश्विनी भट्ट और शिखा गौतम की जोड़ी पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई। महिला डबल्स के क्वालिफिकेशन मुकाबले में भारत की सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर की जोड़ी भी हारकर बाहर हो गई।

वहीं पुरुष डबल्स के पहले दौर में एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने स्कॉटलैंड के ग्रिमली बंधुओं की जोड़ी को 16-21, 21-17, 21-12 से हराते हुए अगले दौर में जगह बनाई। लेकिन कृष्ण प्रसाद गर्ग-विष्णुवर्धन की जोड़ी को पहले दौर में हार मिली। मिक्स्ड डबल्स के क्वालिफिकेशन में रोहन कपूर-सिक्की रेड्डी, सुमित रेड्डी-अश्विनी पोनप्पा और नवनीत बोक्का-प्रिया कोंजेंगबम की जोड़ियां हारकर बाहर हुईं।

Edited by Prashant Kumar