स्विस ओपन: पीवी सिंधू, श्रीकांत आगे बढ़े, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़‍ियों का ऐसा रहा प्रदर्शन

पीवी सिंधू
पीवी सिंधू

भारतीय शटलर्स का बुधवार को स्विस ओपन बीडब्‍ल्‍यूएफ सुपर-300 टूर्नामेंट में अच्‍छा दिन बीता। पीवी सिंधू, किदांबी श्रीकांत, अजय जयराम, सौरभ वर्मा और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की पुरुष डबल्‍स जोड़ी और अश्विनी पोनप्‍पा व सिक्‍की रेड्डी की महिला डबल्‍स जोड़ी ने अपने-अपने पहले दौर के मुकाबले जीते। हालांकि, एचएस प्रणय को नीदरलैंड्स के मार्क कालिजू के हाथों 19-21, 21-9, 17-21 से शिकस्‍त झेलनी पड़ी। कुछ समय बाद लक्ष्‍य सेन को डेनमार्क विक्‍टर वेंडसेन के हाथों 16-21, 12-21 शिकस्‍त का सामना करना पड़ा।

जहां सिंधू ने तुर्की की नेस्‍लीहान यिजिट को 21-16, 21-19 से मात दी। वहीं श्रीकांत ने पहले गेम में हार के बाद जोरदार वापसी की और प्रैक्टिस पार्टनर समीर वर्मा को 18-21, 21-18, 21-11 से मात दी। श्रीकांत का गुरुवार को दूसरे राउंड में सामना फ्रांस के थॉमस रोक्‍सेल से होगा। दूसरी वरीय सिंधू अब दूसरे राउंड में अमेरिका की इरिस वांग से भिड़ेंगी, जिनकी विश्‍व रैंकिंग 40 है। सौरभ वर्मा ने स्विट्जरलैंड के क्‍वालीफायर क्रिस्श्यिन किर्चमायर को 21-19, 21-18 से मात दी। अब प्री-क्‍वार्टर फाइनल में उनका सामना तीन बार के विश्‍व जूनियर चैंपियन थाईलैंड के कुनलावुट वितिदसारीन से होगा।

अजय जयराम ने थाईलैंड के सिठीकोम थमासिन को आसानी से मात दी। अब जयराम का अगला मुकाबला तीसरी वरीय डेनमार्क के रासमस गेमके से होगा। इस बीच दूसरी वरीय सात्विक और चिराग की जोड़ी को मैथ्‍यू-क्रिस्‍टोफर ग्रिमले के खिलाफ कड़ा संघर्ष करने के बाद जीत मिली। विश्‍व नंबर-10 भारतीय जोड़ी ने विश्‍व नंबर-62 स्‍कॉटिश जोड़ी को 21-18, 19-21, 21-16 से मात दी। भारतीय जोड़ी ने तीसरे राउंड में स्‍कॉट्स पर अपना दबदबा बनाया। उन्‍होंने 6-2 की बढ़त बनाने के बाद विरोधी को कोई मौका नहीं दिया। अब दूसरे राउंड में भारतीय जोड़ी का सामना गैरवरीय इंडोनेशियाई जोड़ी प्रमुद्य कुसुमावर्दना और येरेयिा एरिच योचे याकूब रामबितन से होगा। अश्विनी पोनप्‍पा और सिक्‍की रेड्डी की जोड़ी ने महिला डबल्‍स में जर्मनी की एनाबेल जाएगेर और स्‍टीव कुसपर्ट को 21-5, 21-19 से मात दी।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़‍ियों के नतीजे

पुरुष सिंगल्‍स (राउंड-1) किदांबी श्रीकांत ने समीर वर्मा को 18-21, 21-18, 21-11 से मात दी। सौरभ वर्मा ने क्रिस्श्यिन किर्चमायर को 21-19, 21-18 से मात दी। मार्क कालजू ने एचएस प्रणय को 21-19, 9-21, 21-17 से मात दी। अजय जयराम ने सिठीकोम थमासिन को 21-12, 21-13 से मात दी। विक्‍टर वेंडसेन ने लक्ष्‍य सेन को 21-16, 21-12 से मात दी।

महिला सिंगल्‍स - पीवी सिंधू ने नेस्‍लीहान यिगित को 21-16, 21-19 से मात दी।

पुरुष डबल्‍स -सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी ने क्रिस्‍टोफर ग्रिमले/मैथ्‍यू ग्रिमले को 21-18, 19-21, 21-16 से मात दी।

महिला डबल्‍स - अश्विनी पोनप्‍पा/सिक्‍की रेड्डी ने एनाबेला जाएगेर/स्‍टीन कुसपर्ट को 21-5, 21-19 से मात दी।

Quick Links