प्रीमियर बैडमिंटन लीग 2017-18 का आज 10वां मुकाबला लखनऊ के बाबु बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में बेंगलुरु ब्लास्टर्स और मुंबई रॉकेट्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने 6-[-1] से अपने नाम किया। आज के मुकाबले का पहला गेम मिक्स्ड डबल्स के रूप में खेला गया। बेंगलुरु की सिक्की रेड्डी और किम सा रैंग की जोड़ी ने मुंबई की अर्जुन और गैब्रिएला स्टोएवा की जोड़ी को 15-8, 10-15, 15-10 से हरा दिया। दूसरा गेम महिला सिंगल्स के बीच गिलमोर और ज्हंग के बीच हुआ, जिसे गिलमोर ने 15-14, 15-8 से अपने नाम किया। तीसरा गेम बेंगलुरु के लिए ट्रम्प गेम था, जिसे विश्व के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेल्सन ने सोन वैन हो को 15-6, 15-13 से हरा दिया। मुकाबले में पहले 3 गेम हारने के बाद मुंबई ने चौथा गेम ट्रम्प गेम के रूप में खेला, जहाँ पुरुष सिंगल्स में मुंबई के समीर वर्मा को बेंगलुरु के चोंग वई फेंग से 9-15, 15-8 15-6 से हार का सामना करना पड़ा। मैच का आखिरी गेम पुरुष डबल्स के बीच खेला गया, जिसे बेंगलुरु ब्लास्टर्स के माथियाज बोए और किम सा रैंग की जोड़ी ने 9-15, 15-10, 15-14 से जीत लिया। इस तरह से बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने सभी गेम जीतते हुए इस मुकाबले को 6-[-1] से अपने नाम किया।