प्रीमियर बैडमिंटन लीग में आज चेन्नई में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद हंटर्स ने अवध वॉरियर्स को 6-(-1) से बुरी तरह हरा दिया। अवध वॉरियर्स अपना एक भी मुकाबला जीतने में नाकाम रही और उन्हें एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। पहला मुकाबला पुरुष डबल्स था और हैदराबाद के मार्किस कीडो और यू येओन सेओंग की जोड़ी ने अवध के ओर चिन चुंग और टैंग चुन मैन की जोड़ी को 14-15, 15-6, 15-11 से हराया। दूसरा मुकाबला पुरुष सिंगल्स था और हैदराबाद के ली ह्यून इल ने अवध के परुपल्ली कश्यप को 13-15, 15-9, 15-14 से हराकर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। तीसरा मुकाबला अवध वॉरियर्स के लिए ट्रम्प गेम था लेकिन हैदराबाद के साईं प्रणीत ने सभी को चौंकाते हुए किदम्बी श्रीकांत को 15-10, 15-10 से हरा दिया और अवध की टीम -1-3 से पिछड़ गई। अगला मुकाबला महिला सिंगल्स था और हैदराबाद के लिए ट्रम्प गेम भी था। हंटर्स की कैरिलिना मारिन ने अवध की दिग्गज साइना नेहवाल को 15-5, 15-7 से हराकर टीम को 5-(-1) से आगे कर दिया। आखिरी मुकाबला मिक्स्ड डबल्स था और हैदराबाद के सात्विक साई राज और पिया ज़ेबादिया की जोड़ी ने अवध की हेन्ड्रा सेटियावान और क्रिस्टीना पेडरसन की जोड़ी को 15-9, 15-9 से हराकर टीम को 6-(-1) से एकतरफा जीत दिला दी।
What an exceptional performance from @Hyd_Hunters tonight! The Hunters were simply rampant in their whitewash of the @awadhewarrior, who end the league stage in disappointing fashion.#HYDvAWD #VodafonePBL #SmashTheHouseDown pic.twitter.com/Wzx3MPRlov
— PBL India (@PBLIndiaLive) January 7, 2018