PBL 2017: अवध वॉरियर्स ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स को 4-3 से हराया

प्रीमियर बैडमिंटन लीग में आज अवध वॉरियर्स ने घरेलू टीम बेंगलुरु ब्लास्टर्स को 4-3 से हराकर उनके सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदों को झटका दे दिया। मैच में जीत के बाद अवध वॉरियर्स के अंक तालिका में अब 18 अंक हो गए हैं और वो फिर से टॉप पर पहुँच गए हैं। बेंगलुरु फ़िलहाल 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं लेकिन उन्होंने अपने सभी 5 मैच खेल लिए हैं। दूसरे स्थान पर मुंबई रॉकेट्स, चौथे स्थान पर चेन्नई स्मैशर्स, पांचवें स्थान पर हैदराबाद हंटर्स और छठे स्थान पर दिल्ली एसर्स मौजूद है। चेन्नई के अभी दो और बेंगलुरु के अलावा बाकी सभी टीमों के एक-एक मैच बचे हैं। ऐसे में बेंगलुरु का अंतिम चार में जाना मुश्किल है। आज का पहला मैच पुरुष सिंगल्स था और इसमें बेंगलुरु ब्लास्टर्स के सौरभ वर्मा ने अवध वॉरियर्स के विन्सेंट वोंग विंग की को 13-11, 11-7 से हराकर मैच में टीम को 1-0 से आगे कर दिया। बेंगलुरु के लिए ये बढ़िया शुरुआत थी लेकिन इसके बाद उन्होंने शुरूआती बढ़त का फायदा नहीं उठाया। दूसरा मैच मिक्स्ड डबल्स था और इसमें अवध वॉरियर्स के बोदिन इसारा और सावित्री अमृतापाई की जोड़ी ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स के सुंग ह्यून को और सिक्की रेड्डी की जोड़ी को 11-9, 4-11, 11-5 से हराकर मैच को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। तीसरा मैच फिर से पुरुष सिंगल्स था और अवध वॉरियर्स के किदम्बी श्रीकांत ने ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विक्टर एक्सलसन को चौंकाते हुए 11-9, 11-9 से हरा दिया। इस जीत के बाद अवध वॉरियर्स मैच में 2-1 से आगे हो गई। अगला मुकाबला महिला सिंगल्स था और अवध वॉरियर्स की साइना नेहवाल का सामना बेंगलुरु की चेउंग गैन यी के साथ था। अवध वॉरियर्स के लिए ये ट्रम्प गेम था। चेउंग ने पहले गेम में साइना को 11-9 से हरा दिया लेकिन साइना ने अगले दो गेम में बेहतरीन वापसी करते हुए मुकाबले को 9-11, 11-5, 11-5 से जीतकर टीम को मैच में 4-1 से आगे कर दिया। पांचवां गेम पुरुष डबल्स था और ये बेंगलुरु के लिए ट्रम्प था। बेंगलुरु के सुंग ह्यून को और येओन सेओंग यू की जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए अवध वॉरियर्स के मार्किस कीडो और गोह शेम वी की जोड़ी को 6-11, 11-9, 11-6 से हराकर टीम को दो महत्वपूर्ण अंक दिला दिए। अवध ने हालांकि मुकाबला 4-3 से अपने नाम किया।