PBL 2017: अवध वॉरियर्स ने हैदराबाद हंटर्स को 5-0 से हराया

पीबीएल 2017 के दूसरे दिन आज हैदराबाद में अवध वॉरियर्स ने घरेलू टीम हैदराबाद हंटर्स को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हरा दिया। हालांकि अवध के लिए साइना नेहवाल अपना पहला मैच कैरोलिना मारिन के खिलाफ हार चुकी थी लेकिन उसके बाद वॉरियर्स ने हैदराबाद की टीम को कोई मौका नहीं दिया। ट्रम्प मैच हारने के कारण हैदराबाद को जो एक अंक मिला था वो भी अवध के खाते में चला गया। कल हैदराबाद ने चेन्नई को पहले मुकाबले में 4-3 से हराया था। पहले मुकाबले में हंटर्स के साई प्रणीत का सामना अवध के वोंग विंग की विन्सेंट से था। साई ने शुरुआत अच्छी की और पहला गेम 13-11 से जीता लेकी उसके बाद विन्सेंट ने उन्हें अगले दो गेम में 11-6 और 13-11 से हराकर अवध को 1-0 से आगे कर दिया। दूसरे मुकाबले में अवध की साइना का सामना हैदराबाद की कैरोलिना मारिन से था। पहला गेम काफी रोमांचक हुआ और मारिन ने साइना को 15-14 से हराया। दूसरे गेम में मारिन ने साइना को कोई मौका नहीं दिया और 11-5 से दूसरा गेम जीतकर आसानी से मुकाबला जीत लिया। इसके बाद दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर हो गया। तीसरा मुकाबला मिक्स्ड डबल्स का था और अवध के लिए ये ट्रम्प मुकाबला था। इस मुकाबले में अवध के बोदिन इसारा और सावित्री अमृतापाई ने हैदराबाद के चाऊ होई वाह और सात्विक साई राज को 11-9, 12-10 से हराकर अवध को 3-1 से आगे कर दिया। चौथे मुकाबले में अवध वॉरियर्स के किदम्बी श्रीकांत ने हैदराबाद के राजीव उसेफ को 13-11, 7-11 और 13-11 से हराकर अपनी टीम को 4-1 से आगे कर दिया। अगला मुकाबला पुरुष डबल्स था और ये हैदराबाद के लिए ट्रम्प गेम था। इस गेम को जीतकर वो हार का अंतर कम कर सकते थे लेकिन अवध वॉरियर्स के मार्किस किडो और गोह वी सेम ने हैदराबाद के तान बून हेओंग और तान वी किओंग को 7-11, 11-8, 13-11 से हरा दिया। ट्रम्प मैच में हार के कारण हैदराबाद के एक अंक कट गए और अवध ने ये मुकाबला 5-0 से आसानी से जीत लिया।