PBL 2017: मुंबई रॉकेट्स ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स को 4-1 से हराया

प्रीमियर बैडमिंटन लीग में आज हुए दूसरे मुकाबले में मुंबई रॉकेट्स ने घरेलू टीम बेंगलुरु ब्लास्टर्स को 4-1 से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। मुंबई रॉकेट्स के फ़िलहाल तालिका में 16 अंक हैं और वो दूसरे स्थान पर मौजूद अवध वॉरियर्स से एक अंक आगे हैं। बेंगलुरु की टीम 8 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं और उनका सेमीफाइनल में जाना अब मुश्किल है। कल बेंगलुरु ब्लास्टर्स, अवध वॉरियर्स के विरुद्ध अपना आखिरी लीग गेम खेलेंगी। पहला मुकाबला पुरुष सिंगल्स था और यहाँ बेंगलुरु ब्लास्टर्स के सौरभ वर्मा का सामना मुंबई रॉकेट्स के एचएस प्रनोय के साथ था। पहला गेम सौरभ ने आसानी से 11-4 से जीता लेकिन अगले दोनों गेम में प्रनोय ने जबरदस्त वापसी की और मुकाबला 4-11, 11-6, 11-3 से अपने नाम किया और मुंबई रॉकेट्स को मैच में 1-0 से आगे कर दिया। दूसरा मुकाबला पुरुष डबल्स का था और इसमें बेंगलरु ब्लास्टर्स के सुंग ह्यून को और येओन सेओंग यू की जोड़ी ने मुंबई रॉकेट्स के योंग दाई ली और निपितफोन पुआंगपुआपेक की जोड़ी को 11-7, 7-11, 11-5 से हराकर मैच में बेंगलुरु की वापसी करवा दी। इस मुकाबले के बाद स्कोर 1-1 हो गया। तीसरा मुकाबला पुरुष सिंगल्स था और बेंगलुरु ब्लास्टर्स के विक्टर एक्सलसन का सामना मुंबई रॉकेट्स के अजय जयराम के साथ था। ये मुकाबला बेंगलुरु के लिए ट्रम्प गेम था लेकिन अजय जयराम ने बड़ा उलटफेर करते हुए ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विक्टर एक्सलसन को लगातार गेम में 11-8, 11-9 से हराकर बेंगलुरु ब्लास्टर्स को झटका दे दिया। ट्रम्प गेम में हार के कारण बेंगलुरु को एक अंक का नुकसान हुआ और मुंबई की टीम मैच में 2-0 से आगे हो गई। चौथा मुकाबला महिला सिंगल्स था और ये मुंबई रॉकेट्स के लिए ट्रम्प गेम था। मुंबई रॉकेट्स की सुंग जी ह्यून ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स की गैन यी चेउंग को 11-7, 11-8 से हराकर मुंबई को मैच में 4-0 से आगे कर दिया। पांचवां मुकाबला मिक्स्ड डबल्स था। बेंगलुरु ब्लास्टर्स के सुंग ह्यून को और सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने मुंबई रॉकेट्स निपितफोन पुआंगपुआपेक और नदिज्दा ज़िएबा की जोड़ी को 11-6, 11-7 से हराकर आखिरकार बेंगलुरु को मैच से एक अंक दिलाया। हालांकि मुंबई रॉकेट्स ने मैच पर 4-1 से कब्ज़ा कर लिया।