साइना नेहवाल तीन वर्ष बाद पुलेला गोपीचंद की अकादमी से फिर जुड़ीं

स्टार भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने एक बार फिर अपने पुराने कोच पुलेला गोपीचंद से जुड़ने का फैसला कर लिया है। करीबन तीन साल के लम्बे वक्त के बाद साइना ने गोपीचंद की बैडमिन्टन ट्रेनिंग अकादमी से जुड़ने का फैसला किया है। साइना ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में गोपी सर से बात की है और उन्होंने मेरी मदद करने के लिए हामी भर दी है। इसके लिए इस ओलंपिक कांस्य पदक खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद को धन्यवाद भी दिया।

गौरतलब है कि 27 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 2014 में विमल कुमार से कोचिंग लेने का फैसला लिया था। 3 वर्ष विमल कुमार के मार्गदर्शन में खेलने के बाद एक बार फिर साइना ने अपने पुराने गुरु के पास जाने का फैसला लिया है। गोपीचंद फिलहाल ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को कोचिंग देते हैं।

नेहवाल ने विमल कुमार का भी शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने मेरी 3 साल मदद की इसके लिए मैं उनको धन्यवाद देती हूँ। उनके मार्गदर्शन में मैंने टॉप रैंक हासिल करने के अलावा कई पदक और खिताब हासिल किये। अपने मित्रों से उन्होंने समर्थन जारी रखने की अपील करने के साथ ही हैदराबाद वापस लौटने पर ख़ुशी भी जाहिर की। प्रकाश पादुकोण को भी नेहवाल ने पिछले तीन वर्षों में चीजें सीखाने के लिए धन्यवाद दिया।

2011 में गोपीचंद अकादमी से जुड़ने के बाद साइना ने अगले वर्ष हुए लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक हासिल किया था। इसके बाद 2014 में उन्होंने विमल कुमार से ट्रेनिंग लेने का निर्णय लिया था। फैन्स ने साइना के इस कदम की तारीफ करते हुए काफी ख़ुशी जाहिर की है और आने वाले समय में उनकी सफलता की कामना भी की है।