2016 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं साइना नेहवाल

इस साल खेले गए छः सुपर सीरीज में से साइना ने सिर्फ एक ही टाइटल जीता है और वो भी पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर सीरीज। फाइनल में उन्होंने चीन की सुन यू को हराया था। इसके बावजूद वो 2016 में अभी तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की सूचि में सबसे ऊपर चीनी ताइपेई की ताई ज़ू यिंग का नाम है जिन्होंने 68,92,824 रूपये (102,675 डॉलर) इनामी राशि में जीते हैं। दूसरे नंबर पर वर्ल्ड नंबर एक थाईलैंड की रत्चानोक इंतनोन आती हैं जिन्होंने 65,65,553 रूपये (97,800 डॉलर) इनामी राशि में जीते हैं। तीसरे नंबर पर 51,87,660 रुपये (77,275 डॉलर) इनामी राशि के साथ साइना मौजूद हैं। ताई ज़ू यिंग ने अपने पिछले छः मुकाबलों में साइना को हराया है और इस लिस्ट में वो इन्डोनेशियाई ओपन जीतकर टॉप पर आई हैं। हालाँकि साइना ने इंतनोन को हाल में संपन्न हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर सीरीज में मात दी थी और फिर इस साल का अपना पहला ख़िताब भी जीता था। साइना की कमाई में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अलावा मलेशिया ओपन, इंडिया ओपन, ऑल इंग्लैंड, इंडोनेशिया ओपन और दुबई सुपर सीरीज में जीती गई इनामी राशि शामिल है।