All England Championship: पीवी सिन्धु और किदम्बी श्रीकांत ने जीते अपने-अपने मुकाबले, साइना नेहवाल पहले दौर में ही बाहर

Rahul

इंग्लैंड के बर्मिंघम में जारी ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के पहला दिन भारतीय टीम के लिए उतार चढ़ाव वाला रहा। पहले दिन स्टार बैडमिंटन ख़िलाड़ी साइना नेहवाल और बी साईं प्रणीत पहले दौर से ही बाहर हो गए, तो दूसरी तरफ ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता पीवी सिन्धु, किदम्बी श्रीकांत और एच एस प्रनोय ने पहले दौर में चैंपियनशिप में जीत के साथ आगाज किया। किदम्बी श्रीकांत ने फ्रांस के ब्राइस लेवेर्डेज़ को पहले गेम में 7-21 से पिछड़ने के बाद दूसरे और तीसरे गेम में 21-14 और 22-20 के साथ रोमांचक मुकाबले में मात दी। भारत की तरफ से महिला सिंगल्स में पीवी सिन्धु ने थाईलैंड की पोर्न्पवी शोवंग को 20-22, 21-17, 21-9 से हराकर दूसरे दौर में अपनी जगह बना ली है। एच एस प्रनोय ने भी पहले दौर में चोऊ टिन चेन को 9-21, 21-18, 21-18 से मात देकर दूसरे दौर में अपना स्थान पक्का कर लिया है। श्रीकांत का दूसरे दौर में मुकाबला चाइना के हुआंग युजियांग और इंग्लैंड के राजीव ओसेफ के बीच मुकाबले के विजता ख़िलाड़ी से होगा और साथ ही सिन्धु का मुकाबला यूएसए की बिवेन झांग और थाईलैंड की नीटचोन जिन्दपोल के मैच के विजेता के साथ अगले दौरा में होगा। सिन्धु और श्रीकांत की जीत के साथ ही भारतीय बैडमिंटन स्टार ख़िलाड़ी साइना नेहवाल और बी साईं प्रणीत को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। विश्व की नंबर एक ख़िलाड़ी ताई जू ने साइना नेहवाल को आसानी के साथ 21-14, 21-18 से हरा दिया और साईं प्रणित को कोरियाई ख़िलाड़ी सोन वैन हो ने 21-13, 15-21, 11-21 से मात दी। अन्य मुकाबलों में भी भारत के ख़िलाड़ी को हार का सामना करना पड़ा, जिसमें अश्विनी पोंनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को जापान की मिसाकी मात्सुमो और आयका ताकाशी ने 21-14, 21-13 से हराया, तो जैकमपुडी मेघना और पूर्विसाह को जापान की ही जोड़ी शिहो तनाका और कोहारू योनेमोतो की जोड़ी ने 21-14, 21-11 से मात दी।