हाल ही में साइना ने चीन की सुन यू को हराकर दूसरी बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया। इस जीत पर कोहली ने साइना को बधाई दी थी जिसके जवाब में सायना ने यह बात कही। कोहली ने साइना की जीत के बाद ट्वीट किया था, "बधाई हो साइना। मैं आपके लिए बेहद खुश हूं। प्राउडइंडिन।" कोहली के ट्वीट के जवाब में साइना ने लिखा, "मैं ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने के लिए आपके जैसी आक्रामकता चाहती हूं। मैं इसके लिए बहुत कोशिश कर रही हूं। धन्यवाद।"
साइना इसी साल अगस्त में होने वाले रियो ओलम्पिक में खेलने वाले सात भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक हैं। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor