ग्लासगो, स्कॉटलैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में जापान की नोज़ोमी ओकुहारा ने भारत की साइना नेहवाल को 12-21, 21-17, 21-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहला गमे जबरदस्त तरीके से जीतने के बाद साइना अगले दोनों गेम के साथ-साथ मैच भी गंवा बैठीं। इस हार के कारण साइना नेहवाल को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। 2015 में साइना ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। पहले गेम में साइना ने ओकुहारा को कोई मौका नहीं दिया और 21-12 से जीत हासिल कर मैच में बढ़िया शुरुआत की। हालांकि दूसरे गेम में ओकुहारा ने बढ़िया वापसी की और 21-17 से इसे जीत कर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। ओकुहारा ने 17-17 के स्कोर से लगातार चार अंक लेकर गेम अपने नाम किया। तीसरे गेम को ओकुहारा ने एकतरफा कर दिया और साइना के पास कोई मौका नहीं था। दूसरे सेमीफाइनल में भारत की पीवी सिन्धु का सामना चीन की चेन युफेई से होगा।