5 शानदार मुक्केबाज जिन्होंने ओलंपिक्स में स्वर्ण पदक जीता

sugar-ray-leonard-championship-ring-2-1470322214-800
#4 ऑस्कर डे ला होया
oscar-de-la-hoya-1470323157-800

बॉक्सिंग जगत में ऑस्कर डे ला होया जैसी चटपटी और मजेदार कहानी शायद ही किसी की हो। एक परिपूर्ण एमैच्योर मुक्केबाज ने 17 की उम्र में अमेरिकी राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती और उस वर्ष गुडविल गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले सबसे युवा अमेरिकी मुक्केबाज बने। हालांकि कुछ समय के बाद वह बिलकुल गायब हो गए। उनकी मां ब्रैस्ट कैंसर से ग्रसित थी। मां का सपना अपने बेटे को ओलंपिक्स में स्वर्ण पदक जीतते देखने का था। ऑस्कर डे ला होया ने अपनी मां की तमन्ना को अपने दिल में बसाआकर ट्रेनिंग करना शुरू किया। उनका सिर्फ एक ही मकसद था कि वह ओलंपिक्स में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी मां का सपना पूरा करें। 1992 बार्सिलोना ओलंपिक्स में उन्होंने मार्को रुडोल्फ को हराकर इस उपलब्धि को हासिल किया। यह ऑस्कर के लिए बहुत भावनात्मक पल था। इसके बाद पेशेवर मुक्केबाजी में भी ऑस्कर का करियर शानदार रहा।