बॉक्सिंग में भारत के तीन पदक हुए पक्के, कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंचे भारतीय बॉक्सर  

Boxing - Commonwealth Games: Day 6
Boxing - Commonwealth Games: Day 6

Commonwealth Games 2022 के छठे दिन बॉक्सिंग में भारत के तीन पदक पक्के हो गए हैं। महिला 48 kg वर्ग में नीतू और महिला 50 kg वर्ग में निखत ज़रीन ने क्वार्टरफाइनल में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और इसी के साथ कांस्य पदक पक्का कर लिया। पुरुष 57 kg में मुहम्मद हुसामुद्दीन ने भी क्वार्टरफाइनल में जीत हासिल की और अपने लिए पदक पक्का कर लिया।

क्वार्टरफाइनल में नीतू ने नॉर्दर्न आयरलैंड की निकोल क्लाइड, निखत ज़रीन ने वेल्स की हेलेन जोंस और मुहम्मद हुसामुद्दीन ने नामीबिया के एनडेवेलो को हराया। इन तीनों के सेमीफाइनल मुकाबले 6 अगस्त को खेले जाएंगे।

हालाँकि महिला 70 kg वर्ग में टोक्यो ओलंपिक्स की कांस्य पदक विजेता लोवलिना बोर्गोहैन के क्वार्टरफाइनल में हारने से भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। इस वर्ग में लोवलिना स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार थीं। इसके अलावा पुरुष 80 kg वर्ग क्वार्टरफाइनल में आशीष को भी एक नजदीकी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links