विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप : लोवलीना बोर्गोहिन, साक्षी चौधरी जीत के साथ क्वार्टर-फाइनल में

बाउट के दौरान विरोधी बॉक्सर को जोरदार पंच जड़ती भारत की लोवलीना बोर्गोहिन (नीली जर्सी)।
बाउट के दौरान विरोधी बॉक्सर को जोरदार पंच जड़ती भारत की लोवलीना बोर्गोहिन (नीली जर्सी)।

2021 टोक्यो ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लोवलीना बोर्गोहिन विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 के क्वार्टर-फाइनल में पहुंच गई हैं। लोवलीना ने नई दिल्ली में हो रही इस प्रतियोगिता के 75 किलोग्राम भार वर्ग में मेक्सिको की वेनेसा ओर्टिज को आसानी से 5-0 से मात देते हुए अंतिम-8 में प्रवेश किया।

Lovlina starts with a win 🤩 🥊Into the Quarterfinals 💥💪Book your tickets now on @paytminsider to watch the action live 🔗:bit.ly/3YKuOGp@AjaySingh_SG l @debojo_m#itshertime #WWCHDelhi #WorldChampionships #Veera @IBA_Boxing @Media_SAI @LovlinaBorgohai https://t.co/DunI760QHV

लोवलीना अपने करियर में दो बार विश्व चैंपियनशिप का ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं, लेकिन इस बार उनकी नजर गोल्ड पर है। 25 साल की लोवलीना का सामना अब क्वार्टर-फाइनल में मोजम्बीक की रैडी ग्रमाने से होगा जो इस वेट कैटेगरी में टॉप सीड हैं और पिछली बार विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीतने में कामयाब हुईं थीं।

लोवलीना के अलावा भारत की साक्षी चौधरी ने भी अपने मुक्कों के दम पर क्वार्टर-फाइनल में जगह बना ली है। 23 साल की साक्षी ने 52 किलोग्राम वेट कैटेगरी के राउंड ऑफ 16 मैच में बेहद शानदार प्रदर्शन किया। साक्षी ने 2022 की एशियन चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट कजाकिस्तान की झाजिरा उराकबायेवा को 5-0 से मात दी। साक्षी दो बार विश्व यूथ चैंपियन रह चुकी हैं और अब क्वार्टर-फाइनल में चीन की यू वू के खिलाफ खेलेंगी।

Missed out on the win after putting up such a great fight against #WorldChampionships 🥈 medallist 💔Well played #Preeti 👏Book your tickets now on @paytminsider to watch the action live 🔗:bit.ly/3YKuOGp@AjaySingh_SG l @debojo_m#itshertime #WWCHDelhi https://t.co/uXZMd35mnX

लेकिन 54 किलोग्राम भार वर्ग से भारत के लिए अच्छी खबर नहीं आई जहां प्रीति को बेहद नजदीकी मुकाबले में पिछली बार की विश्व चैंपियनशिप सिल्वर मेडल विजेता थाईलैंड की जितपोंग जुतामास ने मात दी। 4-3 से निर्णय जितपोंग के पक्ष में रहा और मुकाबला काफी नजदीकी था, लेकिन महज 19 साल की प्रीति के लिए यह अनुभव काफी काम आएगा।

An exciting day of action 🔥💥Checkout the glimpses 🎥Book your tickets now on @paytminsider to watch the action live 🔗:bit.ly/3YKuOGp@AjaySingh_SG l @debojo_m#itshertime #WWCHDelhi #WorldChampionships #Veera @IBA_Boxing @Media_SAI @LovlinaBorgohai https://t.co/qWmLbQt7V7

अब मंगलवार को भारत की कुल 6 महिला मुक्केबाज अपने-अपने भार वर्ग में प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में खेलने उतरेंगी। इनमें 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी में मौजूदा विश्व चैंपियन निकहत जरीन भी शामिल हैं। उनके अलावा 48 किलो भार वर्ग में नीतू घंघास, 57 किलो भार वर्ग में मनीषा मोउन, 60 किलो भार वर्ग में जैसमिन लम्बोरिया, 63 किलो भार वर्ग में शशि चोपड़ा और 66 किलोग्राम वेट कैटेगरी में मंजू बम्बोरिया मैदान में उतरेंगी।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment