वनडे क्रिकेट में खिलाड़ी काफी विशाल पारियां खेलते हैं। सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने वनडे में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। कई खिलाड़ियों ने अपने करियर में कई वनडे मैच खेले। सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 463 वनडे मैच खेले हैं, वहीं एम एस धोनी ने 350 वनडे मैच खेले हैं।
ये भी पढ़ें: टी20 क्रिकेट की 10 सबसे बड़ी पारियां
इतने लंबे करियर में लगातार बेहतरीन औसत बरकरार रखना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन कई ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका वनडे क्रिकेट में काफी बेहतरीन औसत है। आइए आपको बताते हैं कि वो 10 बल्लेबाज कौन से हैं जिनका औसत वनडे में काफी बेहतरीन है।
10.एम एस धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने अपने करियर में 350 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 10773 रन बनाए हैं और उनका बल्लेबाजी औसत 50.73 का है। अपने वनडे करियर में धोनी ने 10 शतक और 73 अर्धशतक लगाए हैं। 10 हजार से ज्यादा रन बनाने के बावजूद उनका बल्लेबाजू औसत 50 से ऊपर का है जो कि काबिलेतारीफ है।
9. जो रूट
इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट भी इस लिस्ट में हैं। टेस्ट क्रिकेट में तो उनका प्रदर्शन अच्छा रहता ही है लेकिन वनडे में भी उन्होंने जबरदस्त पारियां खेली हैं। उन्होंने वनडे में 146 मैच खेले हैं और इस दौरान 5922 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 16 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं और इस दौरान उनका औसत 51.05 का है।
8.जोनाथन ट्रॉट
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट का भी औसत वनडे में 50 से ऊपर का है। उन्होंने अपने वनडे करियर में ज्यादा मैच नहीं खेले हैं लेकिन इस दौरान 2819 रन बनाए और उनका औसत 51.25 का रहा।
7.शाई होप
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप भी वनडे के जबरदस्त बैट्समैन हैं। उन्होंने अभी तक अपने वनडे करियर में कुल 78 मैच खेले हैं और इस दौरान 3289 रन बनाए हैं। वनडे में उनका औसत 52.20 का है। शाई होप ने अपने वनडे करियर में 9 शतक और 17 अर्धशतक अभी तक लगाए हैं।
6.एबी डीविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का भी वनडे औसत काफी जबरदस्त है। उन्होंने अपने वनडे करियर में 53.50 की औसत से 9577 रन बनाए हैं। इस दौरान डीविलियर्स ने 25 शतक और 53 अर्धशतक लगाए हैं।
5.माइकल बेवन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज माइकल बेवन भी वनडे के जबरदस्त खिलाड़ी थे। उन्होंने अपने करियर में 232 वनडे मैच खेले और 53.88 की शानदार औसत से 6912 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 46 अर्धशतक लगाए हैं।
4.इमाम उल हक
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक का वनडे करियर अभी उतना बड़ा नहीं है, इसके बावजूद उन्होंने सबको प्रभावित किया है। उन्होंने अभी तक 37 वनडे मैच खेले हैं और 53.84 की औसत से 1723 रन बनाए हैं।
3.बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तीनों ही प्रारूपों के जबरदस्त बल्लेबाज हैं। वनडे में भी उनका जबरदस्त औसत है। बाबर आजम ने अभी तक 74 मैचों में 54.17 की औसत से 3359 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं।
2.विराट कोहली
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस वक्त दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं। अभी तक 239 वनडे पारियों में कोहली ने 59.33 की शानदार औसत से 11876 रन बनाए हैं। कोहली अभी तक वनडे में 43 शतक और 58 अर्धशतक लगा चुके हैं।
1.रेयान टेन डेशकोटे
नीदरलैंड के रेयान टेन डेशकोटे इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं। उन्होंने 2006 से 2011 तक अपने वनडे करियर में सिर्फ 33 वनडे मैच खेले। इस दौरान डेशकोटे ने 67 की शानदार औसत से 1541 रन बनाए।