वर्ल्ड कप का 12वां सीजन 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू होने वाला है। वार्म-अप मैचों में भाग लेने के लिए सभी टीमें इंग्लैंड की धरती पर पहुंच चुकी हैं। हाल ही में विशेष रणनीति के तहत इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम ने अपने खिलाड़ियों में कुछ बदलाव किए हैं।
इस वर्ल्ड कप में कई ऐसे उम्रदराज खिलाड़ी भी खेल रहे हैं जो इस बार के बाद शायद अगला वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे साथ ही कई खिलाड़ियों ने इस वर्ल्ड कप के बाद सन्यास की घोषणा भी कर चुके हैं। तो आज हम आपको उन 10 खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल अपना अंतिम वर्ल्ड कप खेल रहे हैं।
#10. मशरफे मोर्तज़ा (बांग्लादेश)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के एकदिवसीय प्रारूप के कप्तान मशरफे मोर्तज़ा इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं क्योंकि उन्होंने इसकी घोषणा पहले ही कर दी है। उन्होंने अपने 18 साल के क्रिकेट करियर में कुल 206 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 262 विकेट चटकाए हैं। मशरफे मोर्तज़ा साल 2006 में कुल 49 विकेट चटकाकर वनडे क्रिकेट में विश्व के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। मशरफे मोर्तज़ा ने वर्ल्ड कप इतिहास में कुल 16 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 36.05 की औसत से 18 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (4/38) 2007 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ था।
#9. हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)
36 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला अपने वनडे करियर में कुल 174 मैच खेले हैं, जिसकी 171 पारियों में उन्होंने 7910 रन बनाए हैं जिसमें 27 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास में कुल 15 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 639 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 3 शतक शामिल है। उन्होंने वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन (159) आयरलैंड के खिलाफ किया था। यह वर्ल्ड कप हाशिम अमला का अंतिम वर्ल्ड कप हो सकता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।