#4. मोहम्मद हफीज़ (पाकिस्तान)
पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने अपने वनडे करियर में कुल 208 मैच खेले हैं जिसकी 206 पारियों में उन्होंने 32.99 की औसत से 6302 रन बनाए हैं जिसमें 11 शतक और 36 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 37.50 की औसत से 137 विकेट भी चटकाए हैं। मोहम्मद हफीज़ वर्ल्ड कप के 10 मैचों में हिस्सा ले चुके हैं जिसमें उन्होंने 25.55 की औसत से 230 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 22.55 की ओर से 11 विकेट भी चटकाए हैं। 38 वर्षीय मोहम्मद हफीज़ का यह वर्ल्ड कप आखिरी हो सकता है।
#3. जेपी डुमिनी (दक्षिण अफ्रीका)
विश्व के शानदार ऑलराउंडरों में शुमार 35 वर्षीय जीन पॉल डुमिनी (जेपी डुमिनी) ने वर्ल्ड कप बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 194 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने 5047 रन बनाए हैं। उन्होंने 4 शतक और 27 अर्धशतक भी जड़े हैं। इसके अलावा जेपी डुमिनी ने 13 वर्ल्ड कप मैचों में 388 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।