#2. इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका)- 40 वर्ष 46 दिन
दक्षिण अफ़्रीकी दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर इस साल अपना अंतिम वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 98 वनडे मैचों की 96 पारियों में 24.1 की औसत से 162 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/45 का रहा है। इमरान ताहिर ने वर्ल्ड कप में 13 मैचों 16.31 की औसत से 29 विकेट चटकाए हैं जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/45 का है। इमरान ताहिर तीसरी बार वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं। इस वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
#1. एमएस धोनी (भारत)
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में कुल 341 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है जिसकी 289 पारियों में 50.51 की औसत से उन्होंने 10500 रन बनाए हैं जिसमें 10 शतक और 71 अर्धशतक शामिल है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2011 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इसके अलावा उनकी अगुवाई में ही वर्ल्ड कप 2015 में भारतीय टीम लगातार 6 मैचों में जीत हासिल करके सेमीफाइनल में पहुंची थी। एमएस धोनी वर्ल्ड कप में कुल 20 मैचों में हिस्सा ले चुके हैं। जिसकी 17 मैचों में 42.25 की औसत से 507 रन बना चुके हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है। यह वर्ल्ड कप उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा।