#1 शोएब अख्तर
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अपनी रफ्तार और लय के लिए काफी मशहूर हुए। 2003 विश्व कप में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 की रफ्तार से गेंद फेंक कर सबको स्तब्ध कर दिया था। शोएब अख्तर की औसतन रफ्तार 145 से 150 रहती थी। क्रिकेट में कम उम्र में आगाज करने वाले इस खिलाड़ी के करियर में विवादों की डोर काफी लंबी रही। उनके करियर का अंत जल्द होने का यह भी एक कारण रहा।
विंडीज के खिलाफ 1997 में इस खिलाड़ी के टेस्ट करियर का आगाज हुआ। वहीं, जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए इस खिलाड़ी ने अपने वनडे करियर की शुरुआत की। रफ्तार के बादशाह इस खिलाड़ी ने 76 टेस्ट मैच में 178 विकेट अपने नाम किए। वहीं, 163 वनडे खेलते हुए अपनी झोली में इस खिलाड़ी ने 247 विकेट डाले।जबकि टी20 में इस खिलाड़ी 15 मैच खेलते हुए 19 विकेट हासिल किए।