#9 मोहम्मद सामी
2003 के विश्व कप में एक और तेज गेंद फेंकी गई जो़ पाकिस्तान के इतिहास के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज के हाथ से निकली। जिम्बाब्वे के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सामी ने 156.4 की रफ्तार से एक गेंद फेंकी जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा। समी ने 36 टेस्ट मैच में 85 विकेट और वनडे में 87 मैच खेलते हुए 121 विकेट लिए अपने नाम किए थे।
खराब फॉर्म और फिटनेस के चलते इस क्रिकेट का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा। हालांकि मैदान पर इस खिलाड़ी ने अपनी जोरदार गेंदाबाजी के चलते लोगों को खूब एंटरटेन किया और सामने खड़े बल्लेबाजों की गिल्लियां भी बिखेरी।
अपनी तेज गति को बरकरार रखने के चलते कई बार इस खिलाड़ी को अपनी फिटनेस की वजह से जूझना पड़ा। कराची में जन्मे इस क्रिकेटर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। 2001 में इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और तेज गेंदबाज के तौर पर स्थापित करने में इस खिलाड़ी को ज्यादा समय नहीं मिला।