#4 जेफ थॉमसन
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज में शुमार जेफ थॉमसन का नाम तेज गेंदबाज के तौर पर बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 51 टेस्ट और 50 वन-डे मैच खेले हैं। टेस्ट मैच की 90 पारियों में जेफ ने 200 विकेट, जबकि वन-डे के 50 पारियों में 55 विकेट अपने नाम किए हैं। पर्थ में उन्होंने 160.6 kmph की रफ्तार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद फेंकी थी।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज डेनिस लिली और जेफ थॉमसन की जोड़ी को विश्व की सबसे खतरनाक गेंदबाजों की जोड़ी में शुमार किया जाता था। इस गेंदबाज के खूबी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस खिलाड़ी की गेंद की रफ्तार पर यूनिवर्सिटी आफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में स्टडी की गई। इतना ही नहीं डेनिस लिली ने अपनी किताब द ऑर्ट आफ फास्ट बॉलिंग में जेफ की सबेस तेज गेंद के बारे में चर्चा भी की है।