#3 शॉन टे
ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में जन्मे इस खिलाड़ी का मैदान पर अपना अलग जलवा था। ऊंची कद काठी का यह खिलाड़ी बल्लेबाजों के लिए काल साबित होता था। तेज रफ्तार और यॉर्कर लेंथ की गेंद फेंकने वाले इस खिलाड़ी के नाम 35 वनडे मैच में 62 विकेट दर्ज है और 3 टेस्ट मैच खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 5 विकेट चटकाए हैं। 2011 में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ 161.1 kmph के रफ्तार से गेंद फेंकी थी।
इस खिलाड़ी के बारे में एक दिलचस्प बात यह है कि शॉन टेट ने भारतीय मॉडल मशहूम सिंहा से शादी की है। साल 2010 में शॉन टेट इंडियन प्रीमियर खेलने आए थे और इस टूर्नामेंट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई। जिसके बाद साल 2014 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। इतना ही नहीं वो भारत की नागरिकता भी ले चुके हैं।
Edited by मयंक मेहता